होम / मीडिया फोरम / वरिष्ठ पत्रकार जॉन दयाल को जान से मारने की धमकी, दर्ज कराई शिकायत
वरिष्ठ पत्रकार जॉन दयाल को जान से मारने की धमकी, दर्ज कराई शिकायत
समाचार4मीडिया ब्यूरो मुंबई स्थित वरिष्ठ पत्रकार जॉन दयाल ने बुधवार को दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा जान से धमकी मिलने का आरोप लगाया है। दरअसल उन्होंने दो नाबालिग छात्रों से छेड़छाड़ के लिए सेंट जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य की गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट किया था, जिसके बाद से उ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो मुंबई स्थित वरिष्ठ पत्रकार जॉन दयाल ने बुधवार को दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा जान से धमकी मिलने का आरोप लगाया है। दरअसल उन्होंने दो नाबालिग छात्रों से छेड़छाड़ के लिए सेंट जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य की गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट किया था, जिसके बाद से उन्हें ये धमकियां मिल रही थीं। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। पत्रकार दयाल ने बताया, ‘उन्होंने पुलिस कमिश्नर बी.एस. बस्सी से मुलाकात कर उन्हें एक शिकायत की कॉपी दी है, जिसे उन्होंने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को भेज दिया है। बाकी की जांच मैंने पुलिस पर छोड़ दी है।’ दयाल ऑल इंडिया क्रिश्चियन काउंसिल के महासचिव भी हैं।
टैग्स