होम / मीडिया फोरम / सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने ये 27 लाइसेंस किए जारी
सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने ये 27 लाइसेंस किए जारी
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) ने 27 और मल्टी सिस्टम ऑपरेटर (MSO) को अनंतिम लाइसेंस (provisional licences) जारी कर दिए हैं। इसके बाद दो फरवरी 2016 तक अनंतिम रजिस्ट्रेशनों की संख्या बढ़कर 451 हो गई है। गौरतलब है कि जनवरी में देश के सभी शहरी क्षेत्रों में डिजिटल एड्रेसेबल सिस्टम (DAS) क
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) ने 27 और मल्टी सिस्टम ऑपरेटर (MSO) को अनंतिम लाइसेंस (provisional licences) जारी कर दिए हैं। इसके बाद दो फरवरी 2016 तक अनंतिम रजिस्ट्रेशनों की संख्या बढ़कर 451 हो गई है। गौरतलब है कि जनवरी में देश के सभी शहरी क्षेत्रों में डिजिटल एड्रेसेबल सिस्टम (DAS) को लागू करने के तीसरे चरण के तहत मंत्रालय ने 42 एमएसओ को अनंतिम लाइसेंस जारी किए थे। 18 जनवरी से दो फरवरी के बीच मंत्रालय ने जम्मू–कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, ओडिसा, मध्य प्रदेश, मणिपुर, गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र और केरल राज्यों में मल्टी सिस्टम ऑपरेटरों को लाइसेंस जारी किए थे। जिन मल्टी सिस्टम ऑपरेटरों को अनंतिम लाइसेंस जारी किए गए थे उनमें सिर्फ पुड्डूचेरी के विश्वम डिजिटल नेटवर्क (Viswam Digital Network) को अखिल भारतीय लाइसेंस दिया गया था। इसके अलावा अन्य को राज्य स्तर अथवा जिला स्तर के लिए अनंतिम लाइसेंस जारी किए गए थे। DAS के फेज तीन और चार के लिए जिन मल्टी सिस्टम ऑपरेटरों को प्रोविजनल लाइसेंस दिए गए, उनमें सैटेलाइट मीडिया सर्विस, एसएल केबल टीवी नेटवर्क, सपना केबल्स, साई इंफोकॉम, नथान डिजिटल कम्युनिकेशन, मां शांति केबल नेटवर्क, घनश्याम केबल नेटवर्क, इनफोरमेशन सर्विस टेलिविजन नेटवर्क, गैलेक्सी केबल नेटवर्क, श्री विनायक केबल नेटवर्क, न्यू मिलेनियम नेटवर्क, शारदा मां सिटी केबल, न्यू जय भारत केबल नेटवर्क, श्री चक्र केबल सिस्टम, फ्रेंड्स केबल नेटवर्क, को टीवी, एचडी विजन, शाहू केबल नेटवर्क, सीजेडएस केबल, डीएमवी केबल नेटवर्क, वैष्णव केबल नेटवर्क, मालंद कम्युनिकेशन, पीएमसी नेटवर्क, ओके डिजिटल और सैम डिजिटल केबल नेटवर्क शामिल हैं।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स