होम / मीडिया फोरम / आज इंटर मिनिस्ट्री कमेटी सुनेगी तीन चैनल्स के जवाब पर सुनवाई
आज इंटर मिनिस्ट्री कमेटी सुनेगी तीन चैनल्स के जवाब पर सुनवाई
समाचार4मीडिया ब्यूरो याकूब मेमन की फांसी को लेकर तीनों मीडिया ग्रुप ने अपने जवाब आईबी मिनिस्ट्री को दाखिल कर दिए हैं। आज इंटर मिनिस्ट्रियल कमेटी की मीटिंग होनी है, जिसमें कई मुद्दों को लेकर विचार विमर्श होगा, माना जा रहा कि इन चैनल्स ने जो जवाब दिए हैं, उनको लेकर भी आज की मीटिंग में चर्चा होगी। आईबी मिनिस्ट्री ने तीन बड़े मीड
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो याकूब मेमन की फांसी को लेकर तीनों मीडिया ग्रुप ने अपने जवाब आईबी मिनिस्ट्री को दाखिल कर दिए हैं। आज इंटर मिनिस्ट्रियल कमेटी की मीटिंग होनी है, जिसमें कई मुद्दों को लेकर विचार विमर्श होगा, माना जा रहा कि इन चैनल्स ने जो जवाब दिए हैं, उनको लेकर भी आज की मीटिंग में चर्चा होगी। आईबी मिनिस्ट्री ने तीन बड़े मीडिया ग्रुप्स एनडीटीवी, टीवी टुडे और एबीपी को याकूब मेमन की फांसी को लेकर ऑनएयर हुए कुछ प्रोग्राम्स को लेकर एक नोटिस भेजा था, जिसमें कहा गया था कि कुछ दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया गया है। इस पर एक एक करके तीनों चैनल्स ने अपने जवाब मिनिस्ट्री को भेज दिए हैं। जैसा कि तय माना जा रहा था हर मीडिया ग्रुप ने अपने अपने शोज का बचाव ही किया है। मिनिस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एनडीटीवी को शो कॉज नोटिस इसलिए मिला कि उनके एक गेस्ट और एक एंकर ने भारत के ज्यूडीशियल सिस्टम और सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए। जुडीशियल सिस्टम पर उंगली उठाने वाला एक गेस्ट पहले याकूब मेमन का वकील रह चुका था। जबकि एबीपी और आज तक को ये नोटिस इसलिए भेजा गया क्योंकि उन दोनों चैनल्स ने दाऊद के खास सहयोगी छोटा शकील का इंटरव्यू ऑन एयर किया, जिसमें छोटा शकील भारत के ज्यूडिशियल सिस्टम पर सवाल उठा रहा था। हालांकि सभी चैनल्स ने अपने अपने बचाव में कहा है कि हमने कोई भी नियम नहीं तोड़ा, भारत के ज्यूडियरी को लेकर हमारे दिल में काफी इज्जत है, सम्मान है। अब उनके ये सारे जवाब आज इंटरमिनिस्ट्री कमेटी अपनी मीटिंग में रखे जाने हैं। देखते हैं, क्या फैसला होता है, वैसे अधिकतर मामलों में वार्निंग देकर छोड़े जाने की परम्परा रही है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स