होम / मीडिया फोरम / अमेरिकी पत्रिका ने भारत को लेकर किया ये दावा...
अमेरिकी पत्रिका ने भारत को लेकर किया ये दावा...
अमेरिका की एक विदेश नीति से जुड़ी पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत कर्नाटक में एक सीक्रेट न्यूक्लियर सिटी बना रहा है ताकि वहां वो थर्मोन्यूक्लियर हथियार बना सके, जिससे परमाणु शक्ति के रूप में देश की क्षमता में इजाफा होगा और इसके दो पड़ोसियों पाकिस्तान और चीन की बेचैनी बढ़ेगी। मैगजीन ने आरोप लगाया कि भारत ने कर्नाटक के चल्लकेरे
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
अमेरिका की एक विदेश नीति से जुड़ी पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत कर्नाटक में एक सीक्रेट न्यूक्लियर सिटी बना रहा है ताकि वहां वो थर्मोन्यूक्लियर हथियार बना सके, जिससे परमाणु शक्ति के रूप में देश की क्षमता में इजाफा होगा और इसके दो पड़ोसियों पाकिस्तान और चीन की बेचैनी बढ़ेगी। मैगजीन ने आरोप लगाया कि भारत ने कर्नाटक के चल्लकेरे में इस गोपनीय शहर का निर्माण शुरू कर दिया है और 2017 में इसके बनकर पूरा होने के बाद यह पूरे उपमहाद्वीप का परमाणु हथियारों, अटॉमिक रिसर्च लैबों, हथियारों और एयरक्राफ्ट टेस्टिंग सेंटर के मामले में सबसे बड़ा मिलिट्री ऑपरेटेड कॉम्प्लेक्स होगा। इस रिपोर्ट में कहा गया है, 'भारत सरकार के रिटायर्ड अधिकारियों और लंदन तथा वॉशिंगटन स्थित स्वतंत्र विशेषज्ञों के अनुसार, एक और अधिक विवादास्पद महत्वाकांक्षा, भारत के लिए संवर्धित यूरेनियम ईंधन का अतिरिक्त भंडार तैयार करने की है, जिसे नए हाइड्रोजन बमों, जिन्हें थर्मो परमाणु हथियारों के रूप में भी जाना जाता है, में इस्तेमाल किया जा सकता है।' रिपोर्ट में कहा गया, 'भारत के नजदीकी पड़ोसी चीन और पाकिस्तान इसे भड़काऊ कदम के रूप में देखेंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि वे अपनी परमाणु क्षमता बढ़ाकर इसका जवाब दे सकते हैं।' इसमें भारत सरकार या अमेरिका सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं है, लेकिन लेख में लिए कई अज्ञात अधिकारियों और सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों का हवाला दिया गया है। रिपोर्ट में वॉइट हाउस के एक पूर्व अधिकारी के हवाले से कहा गया है, 'मैसूर पर लगातार नजर रखी जा रही है और हम चल्लकेरे में हो रही प्रगति पर लगातार नजर रखे हुए हैं।' चल्लकेरे मैसूर के पास स्थित है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स