होम / मीडिया फोरम / इस स्टोरी के लिए भारतीय पत्रकार को मिला अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड
इस स्टोरी के लिए भारतीय पत्रकार को मिला अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड
<strong>समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।</strong> अंग्रेजी दैनिक ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के संवाददाता मिहिर वसव्दा (Mihir Vasavda) ने मंगलवार को अबू धाबी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 'बेस्ट कलर पीस' के लिए 'स्पोर्ट्स मीडिया पर्ल अवॉर्ड' का खिताब अपने नाम किया। मिहिर प्रतिष्ठित पुरस्कार की इस दौड़ में शामिल एकमात्र भारतीय पत्रकार थे। उन्हें यह सम्मान उनक
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। अंग्रेजी दैनिक ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के संवाददाता मिहिर वसव्दा (Mihir Vasavda) ने मंगलवार को अबू धाबी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 'बेस्ट कलर पीस' के लिए 'स्पोर्ट्स मीडिया पर्ल अवॉर्ड' का खिताब अपने नाम किया। मिहिर प्रतिष्ठित पुरस्कार की इस दौड़ में शामिल एकमात्र भारतीय पत्रकार थे। उन्हें यह सम्मान उनकी ‘Being Poor in the Richest Sport’ स्टोरी के लिए दिया गया, जिसे 10 जून 2015 को इंडियन एक्सप्रेस अखबार में प्रकाशित किया गया था। यह स्टोरी यमन, गुआम और भूटान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीमों पर केंद्रित थी, जो मौजूद तो है, लेकिन वर्ल्ड फुटबॉल के नक्शे पर नहीं। अपनी स्टोरी में उन्होंने इन खिलाड़ियों की कई चुनौतियों के बारे में बताया। इसमें बताया गया कि ये खिलाड़ी रशिया में 2018 में होने वाले वर्ल्डकप को क्वॉलिफाई करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। स्पोर्ट्स मीडिया पर्ल अवॉर्ड्स पहला ऐसा अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड है जो खेल पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाता है। यह कार्यक्रम इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्रेस असोसिएशन द्वारा प्रस्तुत किया गया और अबू धाबी मीडिया ने इस होस्ट किया। आयोजकों ने 86 देशों से 724 आवेदन प्राप्त किए, जो 29 भाषाओं में प्रिंट, फोटोग्राफी, रेडियो और टेलिविजन मीडिया की नौ कैटेगरी में शामिल थे। जूरी द्वारा विजेताओं का चयन किया गया। मिहिर की Being poor in the richest sport स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें: http://indianexpress.com/article/sports/football/being-poor-in-the-richest-sport/
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स