होम / मीडिया फोरम / भास्कर की वेबसाइट के जरिए बच्चों के टैलेंट का कीजिए प्रदर्शन
भास्कर की वेबसाइट के जरिए बच्चों के टैलेंट का कीजिए प्रदर्शन
समाचार4मीडिया ब्यूरो अगर आपके बच्चों में डांसिंग, सिंगिंग, एक्टिंग, कुकिंग जैसी कुछ विशेषताएं हैं तो उन्हें प्रोत्साहित करें और उन्हें ऑनलाइन स्टार बनाए। दैनिक भास्कर समूह की इन्फोटेनमेंट वेबसाइट clubpimble.com ऑनलाइन टैलेंट हंट शुरू कर रहीं हैं। यह कॉन्टेस्ट 7 साल से ऊपर की उम्र के बच्चों के लिए होगा। इसके लिए आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना ह
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो अगर आपके बच्चों में डांसिंग, सिंगिंग, एक्टिंग, कुकिंग जैसी कुछ विशेषताएं हैं तो उन्हें प्रोत्साहित करें और उन्हें ऑनलाइन स्टार बनाए। दैनिक भास्कर समूह की इन्फोटेनमेंट वेबसाइट clubpimble.com ऑनलाइन टैलेंट हंट शुरू कर रहीं हैं। यह कॉन्टेस्ट 7 साल से ऊपर की उम्र के बच्चों के लिए होगा। इसके लिए आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद विडियो रिकॉर्ड कर उसे साइट पर अपलोड करें। विडियो किसी भी भाषा में अपलोड किया जा सकता है पर अपलोडिंग के समय इतना ध्यान जरूर रखें कि विडियो की लंबाई 3 मिनट से ज्यादा न हो। विनर्स का विडियो यूट्यूब पर पब्लिश किया जाएगा और उन्हें उपहार भी दिए जाएंगे। इन कैटेगरीज में भेज सकते हैं वीडियो : डांसिंग, सिंगिंग, सोशल सर्विसेस, ह्यूमर, एक्टिंग, इंस्ट्रूमेंटल प्लेइंग, क्रिएटिव टैलेंट, न्यूज एंकरिंग और कुकिंग। कुछ बातों का खास ध्यान रखें : केवल ओरिजनल वीडियो कंटेंट ही स्वीकार किया जाएगा। कंटेंट भेजने से पहले साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन अवश्य कर लें। अपना विडियो हाई रिजॉल्यूशन में ही रिकॉर्ड करें। यदि आप कंटेंट वेबसाइट पर अपलोड नहीं कर पा रहे हैं तो अपने शहर में भास्कर समूह के ऑफिस में जाकर भी विडियो दे सकते हैं।
टैग्स