होम / मीडिया फोरम / 'प्रेस कॉन्फ्रेंस' में वरिष्ठ पत्रकारों के जवाब कुछ इस तरह से दिए हार्दिक पटेल ने...

'प्रेस कॉन्फ्रेंस' में वरिष्ठ पत्रकारों के जवाब कुछ इस तरह से दिए हार्दिक पटेल ने...

एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम ‘प्रेस कांफ्रेंस’ के इस बार चीफ गेस्ट थे अनामत आंदोलन समिति के संयोजक और पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल। 19 अगस्त को प्रसारित इस कार्यक्रम में हार्दिक पटेल से 12 पत्रकारों ने पूछे कई तीखे सवाल और उन्होंने भी तीखे सवालों का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। बता दें कि एबीपी न्यूज पर दिखाए जाने वाले ‘प्रेस कांफ्रेंस’ शो प्रस

समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago

एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम ‘प्रेस कांफ्रेंस’ के इस बार चीफ गेस्ट थे अनामत आंदोलन समिति के संयोजक और पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल। 19 अगस्त को प्रसारित इस कार्यक्रम में हार्दिक पटेल से 12 पत्रकारों ने पूछे कई तीखे सवाल और उन्होंने भी तीखे सवालों का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। बता दें कि एबीपी न्यूज पर दिखाए जाने वाले ‘प्रेस कांफ्रेंस’ शो प्रसारण का हर शनिवार रात 8 बजे, रविवार सुबह 10 बजे और रात 8 बजे किया जाता है। ये देश का इकलौता पहला शो है जिसमें 12 वरिष्ठ पत्रकार शामिल हैं जो चीफ गेस्ट से सवाल करते हैं। प्रेस कांफ्रेंस शो का एंकर वरिष्ठ पत्रकार दिबांग हैं। ‘प्रेस कांफ्रेंस’ में हार्दिक पटेल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी से बेहतर गुजरात के मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल थे। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी से अच्छा काम केशुभाई पटेल ने गुजरात के लिए किया। हार्दिक पटेल ने एक तरफ बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि अब गुजरात में कमल कतई नहीं उगेगा लेकिन दूसरी तरफ ये भी कहा कि बीजेपी अच्छी पार्टी है लेकिन उसके नेता खराब हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' और 'वाइब्रेंट गुजरात' अभियान पर निशाना साधते हुए पटेल ने कहा है कि हिन्दुस्तान में मेक इन इंडिया, वाइब्रेंट गुजरात जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि अमीर, अमीर होता जा रहा है और गरीब और गरीब होता जा रहा है। गुजरात में नौकरी के लिए घूस लिये जाते हैं। पुलिस इंस्पेक्टर के पद के लिए 25 लाख रुपए मांगे जाते हैं। हार्दिक पटेल ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो सत्ता चाहते हैं लेकिन मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते। यहां पढ़ें हार्दिक पटेल के साथ इंटरव्यू के प्रमुख अंश: सवाल - आप एक बार आनंदी बेन पटेल की आलोचना करते हैं, दूसरी तरफ उनकी तारीफ करते हैं कि बड़ी मजबूत नेता हैं, फिर आप कहते हैं कि आप गांधी के रास्ते पर चल रहे हैं, दूसरी तरफ आप कहते हैं कि आप भगत सिंह का रास्ता भी अख्तियार कर सकते हैं। आप क्या लोगों को कन्फ्यूज नहीं कर रहे? हार्दिक पटेल - कन्फ्यूजन तो कोई नहीं है सर जी। जब यहां से कोई आदमी जाता है और कहता है कि हिन्दुस्तान के बॉर्डर पर कोई किसी जवान का सिर ले जाए तो मैं दो ले आऊंगा तो क्या मजबूत बात की यार, बहुत ही मजबूत सी बात थी। आज वहां गए तो जो पहले हो रहा था वो आज भी हो रहा है। हम वही बात कह रहे थे। हमारे निवेदन आज तक किसी को बुरे नहीं लगे। 25 तारीख तक लगा कि हार्दिक क्या बात करता है, हार्दिक की बात ही अच्छी लगती है, हार्दिक जो कहता है वो 70 लाख लोग कर लेते हैं 25 तारीख चली जाती है तो हार्दिक तो बुरा आदमी है, हार्दिक के तो पुतले जलने लगते हैं। हमने 2002 में किसी व्यक्ति के पुतले बहुत जलाए थे बहुत सारे, आज देश का सबसे बड़ा नेता उसको बना दिया। मैं वही कह रहा हूं कि हम छोटी समझ से हैं लेकिन किसी को तो अच्छा लगता है। आज मेरे लिए सब लोग बाहर नहीं आए, मैं तो सब को एक अच्छी दिशा दे रहा हूं कि भाई यहां से चलो और सब लोग चले जा रहे हैं क्योंकि वो कहते हैं कि ये हार्दिक बोल रहा है तो अच्छा है। मैं नासमझ हूं लेकिन मैं पूरा साफ हूं, बस इतना मुझे मालूम है। सवाल - क्या आप ये कह रहे हैं कि आनंदी बेन पटेल को हटाइए, नया मुख्यमंत्री लाइए और हमसे बात कीजिए और बीजेपी के साथ हैं। हार्दिक पटेल - हम वही बात कर रहे हैं कि उनपर कार्रवाई को लेकर आनंदी बेन अपना स्टैंड क्लीयर कर दें। हाईकोर्ट कर रही है, सरकार नहीं कर रही है। सवाल - स्टैंड क्लीयर से आप का मतलब क्या है? हार्दिक पटेल - स्टैंड क्लीयर से पहला मतलब है कि अभी जो वक्त चल रहा है उसमें आरक्षण को साइड में कर दिया है, अभी आरक्षण हमें नहीं चाहिए। जीएमडीसी ग्राउंड पर जितने भी पुलिस वाले थे, उन सब को पहले सस्पेंड कर दो क्योंकि वो अगर आप के बिना इजाजत के वो लोग हमला कर देते हैं और उस वक्त जब रामदेव जी बैठे थे तो बहुत उछल कर चढ़ बैठे कि यार कोई संत बैठा है उसे ऐसे मारते हैं तो हम तो देश के बच्चे हैं, देश के भविष्य हैं, अच्छे काम के लिए बैठे तो हमको मार दिया। जिस तरह से मारा है ना मैंने अपनी आंखों से देखा है, मैं वैन में बैठा था, बंदूक की बट से हम लोगों को मारा है। सवाल - मैं हाथ काट दूंगा, मैं तोड़ दूंगा, मैं गोली मार दूंगा, ये कैसी भाषा है? हार्दिक पटेल - उसमें मैं गलत तो नहीं मानता कि वो होना चाहिए। अगर आप न्याय व्यवस्था की बात करते हैं तो वो मैं बोलूंगा कि 2-3 साल बाद पुलिस वाले परेशान करेंगे और मैं उसमें डरता भी नहीं हूं। अगर देश में कोई सरेआम किसी को गोली मार देता और उसके बाद वो खुलेआम रहता है किसी नेता के बलबूते पर तो हमें उसका विरोध है। ये न्याय व्यवस्था नहीं इस हिन्दुस्तान में और उसको हमें स्वीकारना पड़ेगा। जिस दिन हम ये स्वीकर कर लेंगे कि इस देश में सही तौर पर न्याय व्यवस्था नहीं है, हमारी बहन-बेटियों पर दस-दस लोग रेप कर लेते हैं ये कहां पर है न्याय व्यवस्था, वो फिर भी घूमते रहते हैं और रेप करने वालों में कोई अगर 17 साल का निकल जाता है तो फिर वो तो 17 साल का छोटा बच्चा है, ये हमारी न्याय व्यवस्था है यहां पर। सवाल - क्या आप कह रहे हैं कि शादी की समस्या हो रही है हार्दिक पटेल को? हार्दिक पटेल - नहीं मुझे तो नहीं हो रही है। अभी तो 22 साल का हूं। अभी से थोड़े ना शादी कर लूंगा मैं। अभी तो थोड़ी देर लगेगी और जिसकी शादी नहीं होती वो बहुत आगे चला जाता है यहां पर। सवाल - रिमोट का मतलब होता है कि हम सत्ता चाहते हैं लेकिन सत्ता के साथ जो जिम्मेदारी है वो नहीं चाहते हैं। आप ऐसी बात क्यों कर रहे हैं? हार्दिक पटेल - हम सत्ता चाहते हैं। सवाल - और जिम्मेदारी नहीं चाहते हैं? हार्दिक पटेल - ज़िम्मेदारी उन लोगों को सौंपना चाहते हैं, जो लोग वहां जाकर दूसरों के लिए जिम्मेदारी बन जाते हैं। सवाल - आप कभी हाथ में बंदूक लेते हैं, कभी रिवाल्वर लेते हैं। ये आप का शौक है या आप लोगों को डराते हैं? हार्दिक पटेल - हथियार रखना मेरा शौक है। मुझे तो गर्व होता है। पापा भी खुश हो गए कि मेरी बंदूक किसी ने नहीं देखी आज पूरा हिन्दुस्तान देख रहा है। सवाल - क्या आप को लगता है हार्दिक कि आप सीधे पॉलिटिक्स में नहीं आना चाहते हैं, वो इसलिए भी है कि अगर आप आज कहें कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो बहुत सारे लोग जो आप के साथ जुड़े हुए हैं, वो समझेंगे कि ये सिर्फ अपने बात करता है, बनना चाहता है इसलिए कर रहा है? हार्दिक पटेल - ये हो सकता है लेकिन सर जी आप मुझे वहीं पर घुमा-घुमा कर ला रहे हैं, मुझे नहीं बनना सीएम। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।


टैग्स
सम्बंधित खबरें

मशहूर फिल्म एडिटर निशाद युसुफ का निधन, घर में मिला शव

प्रसिद्ध फिल्म एडिटर निशाद युसुफ का बुधवार, 30 अक्टूबर की सुबह कोच्चि स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उनकी उम्र 43 साल थी।

17 minutes from now

डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा को प्रार्थना सभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘e4m’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

21 hours ago

महिला पत्रकार ने CPI(M) नेता तन्मय भट्टाचार्य पर गोद में बैठने का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है। CPI(M) के पूर्व विधायक तन्मय भट्टाचार्य पर एक महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।

2 days ago

काशी में ‘भारत एक्सप्रेस’ ने किया Mega Conclave, सीएमडी उपेंद्र राय ने कही ये बात

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी के अभूतपूर्व विकास की सराहना की। उपेंद्र राय का कहना था, ‘पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र बनने के बाद बनारस में पर्यटकों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है।'

4 days ago

डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा

‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा

4 days ago


बड़ी खबरें

'जागरण न्यू मीडिया' में रोजगार का सुनहरा अवसर

जॉब की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए नोएडा, सेक्टर 16 स्थित जागरण न्यू मीडिया के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर है।

51 minutes from now

‘Goa Chronicle’ को चलाए रखना हो रहा मुश्किल: सावियो रोड्रिग्स

इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म पर केंद्रित ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘गोवा क्रॉनिकल’ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ सावियो रोड्रिग्स का कहना है कि आने वाले समय में इस दिशा में कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं।

3 hours from now

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

4 minutes from now

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

1 day ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

23 hours ago