होम / मीडिया फोरम / ITV नेटवर्क ने किया अनिल मित्तल का प्रमोशन, बने सीटीओ
iTV नेटवर्क ने किया अनिल मित्तल का प्रमोशन, बने सीटीओ
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। iTV नेटवर्क ने अनिल मित्तल को चीफ टेक्निकल ऑफिसर के पद पर प्रोन्नत किया है। इससे पहले मित्तल iTV नेटवर्क में टेक्निकल ऑपरेशंस के वाइस प्रेजिडेंट थे। अब मित्तल पर संपूर्ण टेक्नोलोजी ट्रांजेक्शन, प्लॉनिंग, डिजायनिंग आदि की जिम्मेदारी होगी। बतौर वाइस प्रेजिडेंट(टेक्निकल ऑपरेशंस) उन्होंने बहुत ही कम समय म
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। iTV नेटवर्क ने अनिल मित्तल को चीफ टेक्निकल ऑफिसर के पद पर प्रोन्नत किया है। इससे पहले मित्तल iTV नेटवर्क में टेक्निकल ऑपरेशंस के वाइस प्रेजिडेंट थे। अब मित्तल पर संपूर्ण टेक्नोलोजी ट्रांजेक्शन, प्लॉनिंग, डिजायनिंग आदि की जिम्मेदारी होगी। बतौर वाइस प्रेजिडेंट(टेक्निकल ऑपरेशंस) उन्होंने बहुत ही कम समय में चैनल के स्थानांतरण और रिलॉन्चिंग में अहम भूमिका निभाई थी। मित्तल IT, ब्रॉडकास्ट और बेसबैंड रिक्वायरमेंट की प्लॉनिंग और कोस्ट अफेक्टिव सॉल्यूशन के लिए भी जिम्मेदार थे। उन्होंने इनोवेटिव सोल्यूशन के डिजाइन बनाने में और नई टेक्नोलोजी अपग्रेडेशन में भी अहम भूमिका निभाई। मित्तल ने कंप्यूटर साइंस में बेचलर की डिग्री मराठावाड़ा यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद से हासिल की है। उन्होंने कंप्यूटर हार्डवेयर में भी डिप्लोमा किया है और उनके अंदर डिजिटल ब्रॉडकास्ट टेक्नोलोजी में काम करने का जुनून भी है। मित्तल iTV नेटवर्क के साथ 2008 में जुडे थे और वहां उन्होंने अलग-अलग पदों पर काम किया है। मित्तल को मीडिया इंडस्ट्री में ब्रॉडकास्ट और आईटी सेक्टर में दो दशक का अनुभव है।
टैग्स