होम / मीडिया फोरम / अब फीवर 104 एफएम पर जैकी श्राफ की आवाज में सुनें साईं के संदेश
अब फीवर 104 एफएम पर जैकी श्राफ की आवाज में सुनें साईं के संदेश
समाचार4मीडिया ब्यूरो फीवर 104 एफएम पर साईंनाथ ‘सबका मालिक एक’ सीरीज शुरू हो रही है। खास बात यह है कि जैकी श्रॉफ की आवाज में इसे सुना जा सकेगा। साईंनाथ के पहले एपिसोड का प्रसारण गुरुवार 27 अगस्त को होगा। इसके बाद सोमवार से शुक्रवार इसे सुबह 7 बजे और दोपहर 1 बजे सुना जा सकेगा। इसके कुल 40 एपिसोड आएंगे। रेडियो प्ले को लेकर हु
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो फीवर 104 एफएम पर साईंनाथ ‘सबका मालिक एक’ सीरीज शुरू हो रही है। खास बात यह है कि जैकी श्रॉफ की आवाज में इसे सुना जा सकेगा। साईंनाथ के पहले एपिसोड का प्रसारण गुरुवार 27 अगस्त को होगा। इसके बाद सोमवार से शुक्रवार इसे सुबह 7 बजे और दोपहर 1 बजे सुना जा सकेगा। इसके कुल 40 एपिसोड आएंगे। रेडियो प्ले को लेकर हुई एक प्रेस वार्ता के दौरान जैकी श्रॉफ ने बताया कि उनकी मां साईं की भक्त थीं। मां का जैकी के जीवन में गहरा असर है। जैकी ने कहा कि वो बचपन में रेडियो सुनते थे। उनकी ख्वाहिश थी कि एक दिन वह भी रेडियो में काम करें। साईंनाथ के जरिए उनकी आवाज साईं के संदेशों के रूप में हमेशा जीवित रहेगी। एचटी मीडिया के रेडियो एंड इंटरटेनमेंट के सीईओ हर्षद जैन ने कहा, रेडियो सिर्फ म्यूजिक तक सीमित नहीं रहा कई एंटरटेनमेंट सीरीज के बाद अब साईंनाथ पेश किया जा रहा है। अब तक लोग जैकी को ऑन स्क्रीन काम के लिए जानते थे अब स्क्रीन के पीछे किए काम के लिए भी याद रखेंगे।
टैग्स