होम / मीडिया फोरम / पुलिस ने न्यूज चैनलों और अखबारों को भेजा नोटिस
पुलिस ने न्यूज चैनलों और अखबारों को भेजा नोटिस
पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में 15 फरवरी को वकीलों द्वारा पत्रकारों से की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने न्यूज चैनलों और अखबारों को नोटिस भेजा है। पुलिस ने मीडिया को मारपीट से जुड़े सबूत सौंपने को कहा है। गौरतलब है कि जेएनयू मामले में गिरफ्तार छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पटियाला कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने 15 फरवरी को पत्रकारों के स
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में 15 फरवरी को वकीलों द्वारा पत्रकारों से की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने न्यूज चैनलों और अखबारों को नोटिस भेजा है। पुलिस ने मीडिया को मारपीट से जुड़े सबूत सौंपने को कहा है। गौरतलब है कि जेएनयू मामले में गिरफ्तार छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पटियाला कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने 15 फरवरी को पत्रकारों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं यह हिंसा 17 फरवरी को पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में फिर से दोहराई गई। इसे लेकर तिलक मार्ग थाने में पत्रकारों की तरफ से पांच मामले में दर्ज कराए गए थे। पुलिस ने इस मामले में ओम शर्मा नाम के आरोपी वकील को गिरफ्तार भी किया था। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ, जेएनयू मामले के आरोपी उमर खालिद ने सोमवार को किसी भी मीडिया से बात नहीं की। वह अपने साथियों के साथ पूरे दिन एडमिन ब्लॉक में ही बैठा रहा। उसकी सुरक्षा में लगाए गए निजी गार्ड ने किसी भी पत्रकार को उससे मिलने नहीं दिया। छात्रसंघ की उपाध्यक्ष शेहला राशिद शोरा ने मीडिया से अपील की कि उमर के वकील ने उसे ऐसा करने से मना किया है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स