होम / मीडिया फोरम / महिला दिवस पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इन महिला पत्रकार को किया सम्मानित
महिला दिवस पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इन महिला पत्रकार को किया सम्मानित
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान की महिला पत्रकार डॉ. मीना शर्मा को नारी शक्ति पुरस्कार-2015 से सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया। इस मौके पर केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी और अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे। डॉ.
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान की महिला पत्रकार डॉ. मीना शर्मा को नारी शक्ति पुरस्कार-2015 से सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया। इस मौके पर केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी और अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे। डॉ. मीना का चयन नारी शक्ति पुरस्कार-2015 की व्यक्तिगत श्रेणी में किया गया है। यह सम्मान प्राप्त करने वाली वे राज्य की पहली महिला पत्रकार है। डॉ. शर्मा राजस्थान के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आई एक टी.वी. पत्रकार है, और उन्होंने 16 साल की उम्र में ऑल इंडिया रेडिया में रेडियो जॉकी के रूप में कार्य किया। जीवन में अपने मिशन के रूप में ये लिंग भेदभाव के खिलाफ लड़ रही हैं और इसके लिए माध्यम के रूप में इन्होंने पत्रकारिता को चुना है। डॉ.शर्मा ने देश के कोने-कोने से ऐसी बेटियों की तलाश की, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी समाज में एक मुकाम हासिल किया है। उन्होंने भ्रूण हत्या आदि के विरोध में अपनी रिपोर्टिंग के द्वारा सामाजिक चेतना जागृत करने में अहमं योगदान दिया है। डॉ. मीना शर्मा ने महिला और बाल विकास मंत्री की प्रेरणा पर एक टी.वी. कार्यक्रम ‘अबके बरस मोहे बिटियां दीजो’ की शुरुआत की जो काफी लोकप्रिय हुआ है जिसने देश भर के विभिन्न टीवी चैनलों तक अपनी चमक बिखेरी, जिसमें उन्होंने देशभर के कोने-कोने से ऐसी बेटियों की तलाश की जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी समाज में एक मुकाम हासिल किया। डॉ. शर्मा के इस योगदान से न केवल हजारों-लाखों महिलओं को जीने की नई राह दिखाई है, बल्कि बेटियों के माता-पिता के लिए भी वो अवसर प्रदान किए जिसमें बेटियों के जन्म पर माता-पिता उन्हें अपने बुढ़ापे की लाठी बता सकें। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स