होम / मीडिया फोरम / पत्रकार को ऑफिस से उठा ले गई पुलिस, उसके बाद से लापता है पत्रकार
पत्रकार को ऑफिस से उठा ले गई पुलिस, उसके बाद से लापता है पत्रकार
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। ‘राजस्थान पत्रिका’ में कार्यरत पत्रकार प्रभात सिंह को पुलिस टीम द्वारा उठाने के बाद से उसका अब तक कोई पता नहीं चला है। जगदलपुर लीगल ऐड ग्रुप (Jagdalpur Legal Aid Group) से जुड़ीं ईशा खंडेलवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र स्थित दंतेवाड़ा में प्रभात सिंह अपने दफ्तर में बैठे हुए थे। तभी
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। ‘राजस्थान पत्रिका’ में कार्यरत पत्रकार प्रभात सिंह को पुलिस टीम द्वारा उठाने के बाद से उसका अब तक कोई पता नहीं चला है। जगदलपुर लीगल ऐड ग्रुप (Jagdalpur Legal Aid Group) से जुड़ीं ईशा खंडेलवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र स्थित दंतेवाड़ा में प्रभात सिंह अपने दफ्तर में बैठे हुए थे। तभी एक कार में सवार होकर सादा वर्दी में कुछ पुलिसकर्मी आए और प्रभात को उठाकर ले गए। इसके बाद से प्रभात के बारे में कोई खबर नहीं है। प्रभात सिंह ने करीब दो माह से न्यूज चैनल ईटीवी (ETV) के लिए भी काम करना शुरू कर दिया था। हालांकि 19 मार्च को ईटीवी ने उन्हें टर्मिनेशन लेटर भेजा था लेकिन इसमें उन्हें हटाने का कोई कारण नहीं बताया गया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। ईशा के अनुसार, दंतेवाड़ा के एडिशनल पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल ने बताया कि वह इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं, हो सकता है कि उसे बस्तर पुलिस ने उठाया हो, लेकिन बस्तर पुलिस ने फोन का जवाब नहीं दिया, वहीं ईटीवी के एडिटर से इस बारे में बात नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि प्रभात सिंह तीन महीने से सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी पर हमले और उनके परिवार को प्रताडि़त किए जाने को लेकर लगातार खबरें लिख रहे थे। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में पुलिस पर कई फर्जी मुठभेड़ों का आरोप लगाते हुए उनके बारे में भी लिखा था। माना जा रहा है कि इसी वजह से पुलिस ने उन्हें गायब करवाया है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुकपेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स