होम / मीडिया फोरम / दुर्घटना में मारे गए पत्रकार के परिजन को मिली 5 लाख की आर्थिक मदद...
दुर्घटना में मारे गए पत्रकार के परिजन को मिली 5 लाख की आर्थिक मदद...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। पंजाब के सूचना लोक संपर्क मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की ओर से मृतक पत्रकार बलजिन्दर सोनी नारदिया के परिजन को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उन्हें यह सहायता सीपीएस गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने प्रदान की। इस मौके पर बब्बेहाली ने कहा कि सरकार पत्रकार साथियों के हर दुख सुख में शामिल हैं। उन्होंन
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। पंजाब के सूचना लोक संपर्क मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की ओर से मृतक पत्रकार बलजिन्दर सोनी नारदिया के परिजन को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उन्हें यह सहायता सीपीएस गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने प्रदान की। इस मौके पर बब्बेहाली ने कहा कि सरकार पत्रकार साथियों के हर दुख सुख में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिन सड़क हादसे में मारे गए पत्रकार सोनी नारदिया की पत्नी को सरकार की ओर से दिए गए बीमा क्लेम के तहत 5 लाख रुपए दिए गए हैं। यह राशि आनलाइन उनके बैंक खाते में पहुंच जाएगी। बब्बेहाली ने कहा कि मीडिया के लिए मुख्यमंत्री की ओर से राहत फंड के तहत 10 करोड़ रुपए आरक्षित रखे गए है, जो पंजाब सरकार के एक्रेडेटिड पत्रकार साथियों को 5 लाख रुपए बीमा स्कीम के तहत कवर करते है। उन्होंने कहा कि नारदियां के परिवार को 5 लाख रुपए देकर पंजाब सरकार ने अपना फर्ज निभाया है और इस परिवार की हर संभव सहायता करने के लिए वचनबद्ध है। इस मौके पर सोनी नारदिया की पत्नी ज्योति बाला ने कहा कि उनका 14 महीने का पुत्र शिव कुमार है। सरकार की ओर से मिले 5 लाख रुपयों से कोई छोटा कारोबार शुरू करके अपने बच्चे की परवरिश कर सकेगी। गौरतलब है किं पंजाबी समाचार पत्र में काम कर रहे पत्रकार बलजिन्दर सोनी नारदिया की 1 अक्टूबर को रात अपने गांव जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स