होम /
मीडिया फोरम /
मां को पत्रकार ने दी कुछ इस तरह से अनोखी विदाई
मां को पत्रकार ने दी कुछ इस तरह से अनोखी विदाई
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
दैनिक भास्कर भोपाल के डिप्टी एडिटर विजय मनोहर तिवारी की मां सावित्री तिवारी का 16 दिसंबर को निधन हो गया। वे 63 वर्ष की थीं और कुछ समय से अस्वस्थ थीं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो
8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
दैनिक भास्कर भोपाल के डिप्टी एडिटर विजय मनोहर तिवारी की मां सावित्री तिवारी का 16 दिसंबर को निधन हो गया। वे 63 वर्ष की थीं और कुछ समय से अस्वस्थ थीं।
पत्रकार प्रकाश हिन्दुस्तानी के ब्लॉग से पता चला कि पत्रकार विजय मनोहर ने अपनी मां सावित्री तिवारी को अलग तरीके से विदाई दी। उन्होंने अपनी मां की स्मृति में 8 पेज का वर्ल्ड क्लास का अखबार छापा है, जो केवल परिजनों के लिए है। इस अखबार में श्रीमती सावित्री तिवारी के जीवन से जुड़ी लगभग सभी बातों को पिरोने की कोशिश की गई है।
विजय जी का कहना है कि जमींदार और राजे-महाराजे छत्रियां बनवाते थे, लेखक लोग किताब लिखते है, मूर्तिकार मूर्तियां बनाते है तो मैंने सोचा कि मैं अपनी मां के लिए अखबार निकाल दूं।
इस अखबार में उनकी मां का लिखा हुआ दुनिया का सबसे संक्षिप्त सम्पादकीय भी है- ‘काए खों लिख रए हो? कौन पढ़ेगो? पप्पू तुम फालतू में दिमाग-पच्ची कर रए।’
आठ पेज के इस अखबार में कहीं भी श्रद्धांजलि, स्वर्गवास, देहावसान जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया गया है। भाषा और विचारों की पवित्रता बनाए रखते हुए यह अखबार पहले ही तैयार किया जा चुका था। महायात्रा के पहले ही सावित्री तिवारी ने सम्पादकीय भी लिख दिया था। महायात्रा की आहट को महसूस करते हुए मां-बेटे में मजाक भी चलता था कि यह अखबार कब छपेगा, इसका निर्धारण सावित्री जी ही करेंगी।
अपनी अंतिम इच्छा के रूप में उन्होंने कहा था- ‘देह मुक्त होने पर अगर ईश्वर से भेंट हुई, तो कहूंगी- अगला जन्म हो तो उच्च कुल में देना, जहां शिक्षा-दीक्षा का श्रेष्ठ और उत्तम वातावरण हो। या पत्थर बनाकर किसी तीर्थ में रख देना। वहीं पड़ी रहूंगी...’।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल
exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे
फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स