होम / मीडिया फोरम / जब अपनी मांगो को लेकर पत्रकारों ने सौंपा कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन...
जब अपनी मांगो को लेकर पत्रकारों ने सौंपा कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में जर्नलिस्ट्स असोसिएशन ऑफ राजस्थान के आह्वान पर आज भीलवाड़ा जिला इकाई के बैनर तले विभिन्न मीडिया समूहों से जुड़े जिलेभर के पत्रकारों ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। असोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में जर्नलिस्ट्स असोसिएशन ऑफ राजस्थान के आह्वान पर आज भीलवाड़ा जिला इकाई के बैनर तले विभिन्न मीडिया समूहों से जुड़े जिलेभर के पत्रकारों ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। असोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) द्वारा देशभर में पत्रकारों की सुरक्षा हेतु केंद्र स्तर पर पत्रकार सुरक्षा कानून के निर्माण और मीडिया काउंसिल व मीडिया आयोग के गठन की मांग को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है, जिसके तहत एनयूजेआई के आह्वान पर आगामी 7 दिसंबर को संसद के बाहर देशभर के पत्रकार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इसी क्रम में एनयूजेआई की प्रदेश इकाई के निर्देशानुसार जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार भीलवाड़ा जिला इकाई के तत्वावधान में आज जिले के पत्रकार मुखर्जी उद्यान में एकत्र हुए और जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार मूलचंद पेसवानी, राजेश तोषनीवाल, मधु जाजू, महेश अग्रवाल, शिवकुमार कौशिक, राजकुमार माली, सुखपाल जाट, गौरीशंकर सांखला, पंकज हेमराजानी, नवीन जोशी, राजेश मेठानी, टीकम हेमनानी, दिनेश चौहान, राजीव दाधीच सहित छह दर्जन से अधिक मीडियाकर्मी शामिल थे|
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स