होम / मीडिया फोरम / पत्रकार उदित साहू की पुण्यतिथि 12 को, काव्य संध्या का आयोजन
पत्रकार उदित साहू की पुण्यतिथि 12 को, काव्य संध्या का आयोजन
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार कामता प्रसाद साहू (उदित साहू) की प्रथम पुण्य तिथि को मौके पर आगरा में 12 सितंबर को मानस भवन, नागरी प्रचारिणी सभा में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया है। साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था ‘अभिव्यक्ति’ द्वारा शाम साढ़े तीन बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में सम्मान समारोह व काव
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार कामता प्रसाद साहू (उदित साहू) की प्रथम पुण्य तिथि को मौके पर आगरा में 12 सितंबर को मानस भवन, नागरी प्रचारिणी सभा में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया है।
साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था ‘अभिव्यक्ति’ द्वारा शाम साढ़े तीन बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में सम्मान समारोह व काव्य संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।
स्वतंत्रता सेनानी रानी सरोज गौरिहार के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर कवि सोम ठाकुर करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. रामअवतार शर्मा होंगे और डॉ. प्रणवीर चौहान (पत्रकार) व शलभ भारती अभिनंदन करेंगे।
न्यू आगरा कॉलोनी निवासी उदित साहू का जन्म सन 1934 में नाई की मंडी में हुआ था। 1969 में वह अमर उजाला बरेली संस्करण के संपादकीय प्रभारी बने। इसके बाद 1994 तक इस पद पर रहे। यहां से सेवानिवृत्त होने के बाद भी उनका जुड़ाव साहित्य और पत्रकारिता से बना रहा। वह आगरा कॉलेज और आगरा विश्वविद्यालय स्थित पत्रकारिता संस्थान कन्हैयालाल मनिकलाल मुंशी हिंदी इंस्टीट्यूट(केएमआई) में अध्यापन कराते रहे।
साहू जी के आलेख प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं। वह गीतकार, विचारक और आलोचक भी थे। उन्होंने नंददास की समीक्षा समेत कई पुस्तकें लिखीं।
टैग्स