होम / मीडिया फोरम / महिला फोटो पत्रकार पर टिप्पणी करना इस टीवी स्टार को पड़ा भारी
महिला फोटो पत्रकार पर टिप्पणी करना इस टीवी स्टार को पड़ा भारी
अमेरिका की रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर को महिला फोटो पत्रकार पर लैंगिक टिप्पणी करना भारी पड़ गया। अपने फोन कैमरा के जरिए 18 साल की मॉडल ने स्नैपचैट विडियो शूट किया जिसके कारण उनकी जबर्दस्त आलोचना हो रही है। यह महिला फोटो पत्रकार काइली की तस्वीर लेने के लिए वहां खड़ी थी। इसमें उन्हें साफ तौर यह कहते हुए सुना गया, किसी भी महिला को फोटो पत्रकार न
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
अमेरिका की रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर को महिला फोटो पत्रकार पर लैंगिक टिप्पणी करना भारी पड़ गया। अपने फोन कैमरा के जरिए 18 साल की मॉडल ने स्नैपचैट विडियो शूट किया जिसके कारण उनकी जबर्दस्त आलोचना हो रही है। यह महिला फोटो पत्रकार काइली की तस्वीर लेने के लिए वहां खड़ी थी। इसमें उन्हें साफ तौर यह कहते हुए सुना गया, किसी भी महिला को फोटो पत्रकार नहीं होना चाहिए। आप अपनी जिंदगी के साथ क्या कर रही हैं। काइली की इस लैंगिक टिप्पणी पर एक यूजर ने ट्वीट किया, काइली जेनर, आखिर एक महिला को फोटो पत्रकार क्यों नहीं होना चाहिए? वहीं एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया, हे काइली जेनर, सुनो मैडम क्या कहा आपने... किसी महिला को फोटो पत्रकार नहीं होना चाहिए क्योंकि, आप तो अपने आस पास मौजूद अधेड़ उम्र के पुरूषों के साथ ही सहज रहती हैं।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स