होम / मीडिया फोरम / रैमन मैग्सैसे अवार्ड विजेता अंशु गुप्ता के नाम रही IIMC की ये शाम
रैमन मैग्सैसे अवार्ड विजेता अंशु गुप्ता के नाम रही IIMC की ये शाम
हाल ही में रैमन मैग्सैसे अवार्ड से सम्मानित हुए एनजीओ गूंज के संस्थापक अंशु गुप्ता का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी) में सम्मान किया गया। उल्लेखनयी है कि अंशु गुप्ता आईआईएमसी के एलुम्नाई हैं और समारोह का आयोजन आईआईएमसी एलुम्नाई एसोसिएशन ने किया था। सम्मान समारोह में आईआईएमसी की सहपाठी और पत्नी मीनाक्षी गुप्ता के साथ पहुंचे अंशु ग
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
हाल ही में रैमन मैग्सैसे अवार्ड से सम्मानित हुए एनजीओ गूंज के संस्थापक अंशु गुप्ता का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी) में सम्मान किया गया। उल्लेखनयी है कि अंशु गुप्ता आईआईएमसी के एलुम्नाई हैं और समारोह का आयोजन आईआईएमसी एलुम्नाई एसोसिएशन ने किया था। सम्मान समारोह में आईआईएमसी की सहपाठी और पत्नी मीनाक्षी गुप्ता के साथ पहुंचे अंशु गुप्ता को आईआईएमसी के महानिदेशक सुनीत टंडन, एलुम्नाई एसोसिएशन की अध्यक्ष सुनीला धर और संस्थान की शिक्षिका प्रो. जयश्री जेठवानी ने सम्मानित किया। अंशु पूर्व में पत्रकारिता कर चुके हैं।
टैग्स