होम / मीडिया फोरम / मलयाल मनोरमा: एक शानदार पत्रकारिता संस्थान
मलयाल मनोरमा: एक शानदार पत्रकारिता संस्थान
भारतीय पत्रकारिता के इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले केरल के मलयाली दैनिक अखबार ‘मलयाल मनोरमा’ के कोट्टायम कार्यालय को देखा। भारत की भाषाई पत्रकारिता में सिरमौर है यह अखबार जिसने लोकप्रियता और प्रसार के साथ हमेशा जिम्मेदार पत्रकारिता की। कंदाथिल वर्गीज मपिल्लई ने इस पत्र का प्रकाशन कोट्टायम से ही साप्ताहिक के रूप
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
भारतीय पत्रकारिता के इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले केरल के मलयाली दैनिक अखबार ‘मलयाल मनोरमा’ के कोट्टायम कार्यालय को देखा। भारत की भाषाई पत्रकारिता में सिरमौर है यह अखबार जिसने लोकप्रियता और प्रसार के साथ हमेशा जिम्मेदार पत्रकारिता की।
कंदाथिल वर्गीज मपिल्लई ने इस पत्र का प्रकाशन कोट्टायम से ही साप्ताहिक के रूप में सन् 1888 में शुरू किया था। मार्च 1888 में 100-100 रुपए के सौ शेयर बेच कर एक कंपनी बनायी और अखबार को सशक्त आर्थिक आधार देने के लिए कई कदम उठाए। इसे वे साहित्यिक क्षेत्र का अग्रणी अखबार बनाना चाहते थे। लेकिन समय और समीकरणों ने इसे एक नयी राह पर चला दिया। मलयाल मनोरमा 1901 में सप्ताह में दो बार और सन् 1918 में सप्ताह में तीन बार छपने लगा। फिर 16 जनवरी 1928 से दैनिक अखबार हो गया। इस अखबार ने उस दौर में केरल में व्याप्त छुआछूत के खिलाफ आंदोलन चलाया साथ ही स्वाधीनता संग्राम में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। इसी नाते मलयाल मनोरमा का इतिहास पूर्व के त्रावणकोर-मालाबार के राजनीतिक-सामाजिक तथा सांस्कृतिक इतिहास का पर्याय बन गया।
यह देश के सबसे महत्वपूर्ण और सर्वाधिक प्रसार वाले दैनिकों की सूची में कब से शामिल है। इस अखबार ने सामाजिक-राजनीतिक आंदोलनों का खुला समर्थन किया, जिस कारण रियासती कोप दृष्टि भी उस पर पड़ी। 1 सितंबर 1938 को आधी रात में त्रावणकोर राजा की फौज ने अखबार का प्रेस और दफ्तर सील कर दिया। संपादक को उनके पुत्र और भाई के साथ जेल भेज दिया गया था। जेल में ही उनके पुत्र की मौत हो गयी थी। वे सन् 1941 में रिहा हुए लेकिन इस अखबार का प्रकाशन 9 नवंबर 1947 से ही दोबारा शुरू हो सका। यह अखबार चार महान संपादकों की त्याग व तपस्या का परिणाम है। इसके कई संस्करण आज छप रहे हैं। यहां आकर कुछ अलग ही महसूस कर रहा हूं।
(साभार: वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह की फेसबुक वॉल से)
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स