होम / मीडिया फोरम / तरक्की की राह पर लगातार आगे बढ़ रही मीडिया कंसल्टेंसी फर्म The Resource 24x7, पूरे किए तीन साल
तरक्की की राह पर लगातार आगे बढ़ रही मीडिया कंसल्टेंसी फर्म The Resource 24x7, पूरे किए तीन साल
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। मुंबई स्थित मीडिया कंसल्टेंसी फर्म द रिसोर्स 24 x7 (The Resource 24 x7) ने एक अक्टूबर को सफलता के तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं। मीडिया में दो दशक से ज्यादा समय गुजार चुके इस फर्म के संस्थापक जयेश अहेर अपनी कंपनी के भविष्य को लेकर काफा आशान्वित हैं। उनका कहना है, ‘हम मीडिया क्षेत्र में सबसे कठिन काम क
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। मुंबई स्थित मीडिया कंसल्टेंसी फर्म द रिसोर्स 24 x7 (The Resource 24 x7) ने एक अक्टूबर को सफलता के तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं। मीडिया में दो दशक से ज्यादा समय गुजार चुके इस फर्म के संस्थापक जयेश अहेर अपनी कंपनी के भविष्य को लेकर काफा आशान्वित हैं। \ उनका कहना है, ‘हम मीडिया क्षेत्र में सबसे कठिन काम को हैंडल कर रहे हैं और 29 प्रोजेक्ट को पूरा कर चुके हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं। हर नया प्रोजेक्ट हमारे लिए नई शुरुआत होता है और सफल होने के लिए हमने हर पल उससे काफी कुछ सीखा है। हमारा मानना है कि सफल होने के अलावा हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है।’ उन्होंने बताया कि इसका संचालन शुरुआत में अकेले किया था और अब इसकी टीम में दस सदस्य हैं, जिनमें मीडिया के दिग्गज नूतन सेन व जॉन डिसूजा जैसे नाम भी शामिल हैं। अभी इस टीम में एनबी वर्मा जैसे मीडिया के दिग्गज भी शामिल होने हैं। जयेश ने कहा कि वह अपने बिजनेस की बढ़ोतरी को लेकर काफी आशान्वित हैं। उन्होंने इन तीन सालों में दिए गए सपोर्ट के लिए अपने सभी शुभचिंतकों का आभार भी जताया है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स