होम / मीडिया फोरम / मीडिया कवरेज के दौरान पत्रकार को लगी गोली, हालत गंभीर
मीडिया कवरेज के दौरान पत्रकार को लगी गोली, हालत गंभीर
समाचार4मीडिया ब्यूरो : बलिया में दो गुटों के बीच झड़प के दौरान गोली लगने से कवरेज कर रहा मीडियाकर्मी घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे वाराणसी रेफर किया गया है। दरअसल, नगरपालिका चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता की गिरफ्तारी को लेकर व्यापारियों ने बंदी का आह्वान किया था, जिसमें सभी दलों के नेताओं का समर्थन था। कुछ व्यापारियों की दुकानें खुली थी जिन्हें
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो : बलिया में दो गुटों के बीच झड़प के दौरान गोली लगने से कवरेज कर रहा मीडियाकर्मी घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे वाराणसी रेफर किया गया है। दरअसल, नगरपालिका चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता की गिरफ्तारी को लेकर व्यापारियों ने बंदी का आह्वान किया था, जिसमें सभी दलों के नेताओं का समर्थन था। कुछ व्यापारियों की दुकानें खुली थी जिन्हें नेता बंद करने की अपील कर रहे थे। इसी बीच दुकान बंद कराने को लेकर भाजपा नेताओं व व्यापारी रामप्रकाश जायसवाल और उसके बेटे के बीच झड़प हो गई। इसमें व्यापारी पुत्र ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी। गोली वहां घटना की कवरेज कर रहे ‘स्वतंत्र संदेश’ के जिला प्रतिनिधि राकेश चौबे उर्फ भोला चौबे को लग गई गोली लगने के काफी बाद तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी नही पहुंचा और पत्रकार स्वयं जैसे—तैसे अपने साथियों के साथ् अस्पताल पहुंचा। वहां गम्भीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
टैग्स