होम / मीडिया फोरम / सन स्टार और विकिलीक्स4इंडिया का दावा, दिल्ली के बड़े होटलों में बिक रहा है गौमांस
सन स्टार और विकिलीक्स4इंडिया का दावा, दिल्ली के बड़े होटलों में बिक रहा है गौमांस
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। गौमांस पर मचे सियासी हंगामे के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है कि दिल्ली के पांच सितारा होटलों में गौमांस धड़ल्ले बिक रहा है। यह खुलासा किया है खोजी वेबसाइट विकिलीक्स4इंडिया और दैनिक अखबार सन स्टार ने अपने एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए। दरअसल यह स्टिंग तब सामने आया है जब गौमांस खाने पर सियासी तूफान मचा हुआ है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। गौमांस पर मचे सियासी हंगामे के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है कि दिल्ली के पांच सितारा होटलों में गौमांस धड़ल्ले बिक रहा है। यह खुलासा किया है खोजी वेबसाइट विकिलीक्स4इंडिया और दैनिक अखबार सन स्टार ने अपने एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए। दरअसल यह स्टिंग तब सामने आया है जब गौमांस खाने पर सियासी तूफान मचा हुआ है। सन स्टार और विकिलीक्स4इंडिया ने दावा किया है कि उसकी खास तहकीकात में राजधानी दिल्ली के होटलों में गौमांस बिकने की पुष्ट खबर मिली है। इतना ही नहीं इन होटलों में पांच सितारा होटल भी शामिल है। मीडिया ऑर्गनाइजेशन का मानना है कि ये होटल न सिर्फ गौमांस खुलकर बेच रहे हैं, बल्कि वे इस बात को स्वीकार भी कर रहे हैं। मीडिया ऑर्गनाइजेशन नें बताया कि यदि कस्टमर पैसे खर्च करने को तैयार होता है, तो ये होटल दुनिया के किसी भी कोने से लाकर अपने होटलों में गौमांस के विभिन्न ब्रैंड उपलब्ध कराने को तैयार रहते हैं। इस बात को स्टिंग ऑपरेशन में होटल के मैनेजरों ने स्वीकार भी किया है। मीडिया ऑर्गनाइजेशन के इस स्टिंग में जिन होटलों के नामों का खुलासा किया है उनमें चाणक्यपुरी स्थित लीला पैलेस, द ओबरॉय, खान मार्केट के चर्चित रेस्टोरेंट टाउन हॉल जैसे कई अन्य पांच सितारा होटल और रेस्टोरेंट हैं। इतना ही नहीं इस ऑर्गेनाइजेशन ने ये भी दावा किया है कि इन होटलों में गौमांस बिक्री के अलावा कालेधन के इस्तेमाल का भी खेल हो रहा है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स