होम / मीडिया फोरम / डिजिटल विंग के साथ इस पीआर एजेंसी ने फैलाए अपने पंख
डिजिटल विंग के साथ इस पीआर एजेंसी ने फैलाए अपने पंख
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। अपनी पारंपरिक छवि को तोड़ते हुए प्रमुख पीआर (पब्लिक रिलेशंस) एजेंसी मीडिया मंत्रा (Media Mantra) ने डिजिटल विंग के साथ अपनी सर्विस में विस्तार की घोषणा की है। सोशल मीडिया और कंटेंट मार्केटिंग के साथ डिजिटल टीम अब वर्तमान व नए ग्राहकों को सपोर्ट करेगी। इस नई टीम में ग्राफिक डिजाइनिंग, रिसर्च एंड डेवलप
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। अपनी पारंपरिक छवि को तोड़ते हुए प्रमुख पीआर (पब्लिक रिलेशंस) एजेंसी मीडिया मंत्रा (Media Mantra) ने डिजिटल विंग के साथ अपनी सर्विस में विस्तार की घोषणा की है। सोशल मीडिया और कंटेंट मार्केटिंग के साथ डिजिटल टीम अब वर्तमान व नए ग्राहकों को सपोर्ट करेगी। इस नई टीम में ग्राफिक डिजाइनिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, क्रिएटिव कॉपीराइटर्स और डिजिटल अकाउंटिंग से जुड़े विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं। यह टीम विभिन्न सेक्टरों से जुड़़े लोगों को अच्छी सर्विस देने के लिए पूरी तरह तैयार है। मीडिया मंत्रा के सह संस्थापक और सीईओ उदित पाठक ने कहा, ‘डिजिटल विंग की शुरुआत के साथ प्रमुख क्षेत्रों में हम अपनी क्षमताओं में वृद्धि करने में सक्षम होंगे और बिजनेस को आगे बढ़ा सकेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम मीडिया मंत्रा की पूरी टीम को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हैं और आशा करते हैं कि हमें भविष्य में भी उनसे लगातार इसी तरह का सहयोग प्राप्त होता रहेगा।’ मीडिया मंत्रा (मीडिया रिलेशंस) की डायरेक्टर और सह संस्थापक पूजा पाठक ने कहा, ‘डिजिटल क्षेत्र में अपनी सर्विस शुरू करने को लेकर हम काफी खुश हैं। यह डिजिटल टीम मार्केट की जरूरतों के साथ ही ग्राहकों (clients) की जरूरतों को भी पूरा करेगी। आने वाले साल में मीडिया मंत्रा की अपनी डिजिटल विंग में और इजाफा करने की योजना है।’ समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स