होम / मीडिया फोरम / 'आप' के वर्करों ने की मीडियाकर्मियों से बदसलूकी...
'आप' के वर्करों ने की मीडियाकर्मियों से बदसलूकी...
समाचार4मीडिया ब्यूरो।। पंजाब में 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार को पार्टी ने पंजाब के पटिलाया में अपने चुनावी दफ्तर का उद्घाटन किया, लेकिन उद्घाटन से पहले ही यहां आप के वर्करों और मीडिया में हंगामा हो गया। इस दौरान आप के वर्करों ने मीडिया के साथ न केवल
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो।। पंजाब में 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार को पार्टी ने पंजाब के पटिलाया में अपने चुनावी दफ्तर का उद्घाटन किया, लेकिन उद्घाटन से पहले ही यहां आप के वर्करों और मीडिया में हंगामा हो गया। इस दौरान आप के वर्करों ने मीडिया के साथ न केवल बदसलूकी की, बल्कि उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए के अंदर जाने से भी रोका। बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया कि मीडिया को उद्घाटन का बहिष्कार करना पड़ गया। खबरों के अनुसार, मीडियाकर्मी जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए अंदर जाने लगे तो कुछ वर्करों ने उन्हें रोक दिया और फिर बदतमीजी की। वर्करों ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उनके नेताजी ने उन्हें किसी को भी अंदर आने की इजाजत नहीं दी है। मीडियाकर्मियों से बदसलूकी करते हुए वर्करों ने उन्हें प्रेसकार्ड दिखाने को कहा। इतना ही नहीं वर्करों ने फोटोग्राफर के कैमरे छीन लिए और उन्हें देशद्रोही, बिकाऊ और अकाली दल का एजेंट बताया। जिसके बाद गुस्से में आए मीडियाकर्मियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया। मामले को बढ़ता देख पंजाब प्रेस क्लब में पहुंचकर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने मीडियाकर्मियों से माफी मांगी।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स