होम / मीडिया फोरम / 50 सबसे बेहतरीन मोबाइल ऐप्स की सूची में शामिल हुआ ये न्यूज ऐप...
50 सबसे बेहतरीन मोबाइल ऐप्स की सूची में शामिल हुआ ये न्यूज ऐप...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। गूगल ने भारत के 50 सबसे बेहतरीन मोबाइल ऐप की एक सूची तैयार की है। इस सूची में न्यूज मोबाइल ऐप ‘इनशॉर्ट्स’ ने भी जगह बना ली है। गूगल की इस सूची में वॉट्सऐप, ट्विटर, स्काइप, ट्रूकॉलर, गाना समेत कई अन्य मोबाइल ऐप्लिकेशन शामिल हैं। बता दें कि ‘इनशॉर्ट्स’ ऐप के जरिए मोबाइल उपभोक्ता्ओं को 60 शब्दोंं में
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। गूगल ने भारत के 50 सबसे बेहतरीन मोबाइल ऐप की एक सूची तैयार की है। इस सूची में न्यूज मोबाइल ऐप ‘इनशॉर्ट्स’ ने भी जगह बना ली है। गूगल की इस सूची में वॉट्सऐप, ट्विटर, स्काइप, ट्रूकॉलर, गाना समेत कई अन्य मोबाइल ऐप्लिकेशन शामिल हैं। बता दें कि ‘इनशॉर्ट्स’ ऐप के जरिए मोबाइल उपभोक्ता्ओं को 60 शब्दोंं में नवीनतम खबरें उपलब्ध कराई जाती हैं। हाल ही में हिन्दी भाषा में भी इसकी मोबाइल सेवा की शुरू गई है। वहीं अब इनशॉर्ट्स की योजना दूसरी प्रादेशिक भाषाओं जैसे मराठी, कन्नड़ और तमिल में भी इसका विस्तार करने की है। गौरतलब है कि इनशॉर्ट्स भारत में काफी तेजी से तरक्की कर रहा है और तीस लाख से ज्यादा यूजर्स इसे डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप की स्थापना वर्ष 2013 में आईआईटी के तीन लोगों अजहर इकबाल, अनुनय अर्णव और दीप्ती पुरकायस्थ ने की थी। इनमें से दो लोगों ने इसे तैयार करने के लिए कॉलेज छोड़ दिया था। पहले इसे न्यूज इन शॉर्ट्स कहा जाता था। हाल ही में 20 मिलियन डॉलर से सीरीज बी तैयार की गई है और यह लगातार यूजर्स को बेहतर अनुभव दिलाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स