होम / मीडिया फोरम / नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया-राहुल को कुछ इस तरह मिली राहत...
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया-राहुल को कुछ इस तरह मिली राहत...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पेशी से फौरी राहत मिल गई है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी। इसी दिन सोनिया, राहुल को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। सोनिया राहुल की ओर अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोप लागाया है कि स्वामी की ओर से ये पूरी कार
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पेशी से फौरी राहत मिल गई है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी। इसी दिन सोनिया, राहुल को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। सोनिया राहुल की ओर अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोप लागाया है कि स्वामी की ओर से ये पूरी कार्यवाही प्रतिशोध की भावना से की जा रही है। सिंघवी ने कहा, 'बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दुर्भावना से प्रेरित होकर आरोप लगाए हैं, राजनीतिक बदले की भावना से आरोप लगाए गए हैं। मंगलवार को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद दोनो सदन बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसी मुद्दे पर संसद में आज भी हंगामे आसार हैं। उधर आज सोनिया और राहुल ने नेशनल हेराल्ड मामले में मोदी सरकार पर ‘राजनीतिक बदले’ की भावना से काम करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि उसने नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है और इस मामले को अदालत में निपटा जाएगा। सोनिया ने इस मसले पर कड़ा जवाब देते हुए कहा, ‘मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं। मुझे कोई डरा नहीं सकता।’ वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘अपने अस्तित्व में आने के समय से ही नेशनल हेराल्ड अखबार कांग्रेस की विरासत का हिस्सा रहा है। पार्टी जब-जब जरूरत पड़ी, इसे कर्ज देकर मदद करती रही और इसमें कुछ भी गलत नहीं था।’ विपक्ष का कहना है कि कांग्रेस एक तरफ तो कोर्ट के फैसले पर सवाल उठा रही है और दूसरी तरफ सरकार पर दुर्भावना का आरोप लगा रही है। राज्य सभा में अरुण जेटली ने कहा कि अगर मामला कोर्ट में चल रहा है तो कांग्रेस इसके लिए संसद को ठप क्यों कर रही है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स