होम / मीडिया फोरम / अमर उजाला ऑफिस पर हमले और बिहार में पत्रकार की हत्या पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने उठाई आवाज
अमर उजाला ऑफिस पर हमले और बिहार में पत्रकार की हत्या पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने उठाई आवाज
समाचार4मीडिया ब्यूरो बिहार के सीतामढ़ी जिले में पत्रकार अजय विद्रोही की सरेआम गोली मारकर हत्या और आगरा में अमर उजाला के कार्यालय पर नारायण साईं समर्थकों के हमले को लेकर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) ने कड़ी निंदा की है। यूनियन ने हत्या मामले की जल्द से जल्द स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नल
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो बिहार के सीतामढ़ी जिले में पत्रकार अजय विद्रोही की सरेआम गोली मारकर हत्या और आगरा में अमर उजाला के कार्यालय पर नारायण साईं समर्थकों के हमले को लेकर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) ने कड़ी निंदा की है। यूनियन ने हत्या मामले की जल्द से जल्द स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने दोनों घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि पत्रकारों को निर्भीक होकर काम करने के लिए यह जरूरी है कि उन्हें स्वतंत्र और सुरक्षित माहौल दिया जाए। इसके लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने अजय विद्रोही के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने और आश्रितों को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है। यूनियन के महासचिव रतन दीक्षित ने कहा कि यूनियन के विभिन्न राज्य इकाइयों ने भी पत्रकार अजय विद्रोही की हत्या मामले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए एनयूजे की बिहार इकाई ने राज्यव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम कर रहे 55 वर्षीय अजय विद्रोही की 29 सितंबर को दो अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी। पत्रकार की हत्या से चुनाव आयोग की शांतिपूर्ण चुनाव कराने की कोशिशों को झटका लगा है। घटना सीतामढ़ी शहर के वार्ड संख्या-8 की है। स्थानीय विधायक सुनील कुमार पिंटू भी इसी वार्ड में रहते हैं। बताया जा रहा है कि पत्रकार का उनके पड़ोसी से पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स