होम / मीडिया फोरम / लोगों की समस्याएं सुलझाएगा NBT, कुछ इस तरह करेगा सम्मान
लोगों की समस्याएं सुलझाएगा NBT, कुछ इस तरह करेगा सम्मान
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हिंदी दैनिक अखबार नवभारत टाइम्स अपनी मुहिम ‘एनबीटी आवाज’ के तहत नोएडा व ग्रेटर नोएडा के आम लोगों की समस्याओं को घर-घर जाकर सुनेगा और उनकी आवाज बनेगा। इस मुहिम के तहत एनबीटी का कैंटर 15 से 17 दिसंबर तक ग्रेटर नोएडा में घूमेगा और 9 अलग-अलग चुनिंदा इलाकों में जाएगा और वहां के लोगों की समस्याओं को सुनेगा।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
हिंदी दैनिक अखबार नवभारत टाइम्स अपनी मुहिम ‘एनबीटी आवाज’ के तहत नोएडा व ग्रेटर नोएडा के आम लोगों की समस्याओं को घर-घर जाकर सुनेगा और उनकी आवाज बनेगा।
इस मुहिम के तहत एनबीटी का कैंटर 15 से 17 दिसंबर तक ग्रेटर नोएडा में घूमेगा और 9 अलग-अलग चुनिंदा इलाकों में जाएगा और वहां के लोगों की समस्याओं को सुनेगा। इसके बाद कैंटर 18 से 27 दिसंबर तक नोएडा में रहेगा। इन नौ दिनों में कैंटर शहर के 27 इलाकों में जाएगा, और लोगों की समस्याएं जानेगा, जिसके बाद एनबीटी आरडब्लूए/मार्केट के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच मीटिंग कराई जाएगी, जिसमें पता लगाया जाएगा कि प्रशासन इन समस्याओं का समाधान कब तक कराएगा।
इसके लिए अखबार में एक फॉर्म भी दिया गया है, जिसमें भरना होगा कि आप अपने सेक्टर की किस समस्या का समाधान पहले चाहते हैं। इस फॉर्म गाड़ी से भी प्राप्त कर सकते हैं।
इतना ही नहीं समाधान के साथ-साथ एनबीटी इसमें ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों और समाज सेवकों का सम्मान भी करेगा, जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में नोएडा या ग्रेटर नोएडा का नाम रोशन किया है।
इस अवॉर्ड के लिए जो कैटेगरी बनाई गई हैं उसमें मेधावी स्टूडेंट्स, होनहार खिलाड़ी, आर्ट एंड कल्चर और अन्य क्षेत्र (इनमें वे लोग शामिल होंगे जिन्होंने समाज, राज्य और देश के लिए बेहतर काम किया है) शामिल है।
किसी भी कैटेगरी में एंट्री के लिए ई-मेल nbtnoida@gmail.com या फिर नीचे दिए पते पर पूरी डिटेल के साथ आवेदन भेजना होगा। डिटेल में अपना मोबाइल नंबर देना जरूरी होगा।
पता:
एनबीटी नोएडा, प्लॉट नंबर 6, टाइम सेंटर, सेक्टर- 16ए, फिल्म सिटी नोएडा।
एनबीटी ग्रेटर नोएडा, ए 3, सेकेंड फ्लोर एसबीआई के ऊपर, कायसंस अल्फा स्कावयर टावर, अल्फा-1 कमर्शल बेल्ट।
अधिक जानकारी के लिए नीचे फोटो पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं:
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स