होम / मीडिया फोरम / यूपी के इस बड़े शहर में बनेगा आकाशवाणी का प्रसारण केंद्र
यूपी के इस बड़े शहर में बनेगा आकाशवाणी का प्रसारण केंद्र
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। मेरठ में जल्द ही आकाशवाणी केंद्र की स्थापना होगी। इसके लिए प्रसार भारती ने जिला प्रशासन से किला रोड पर खरीदी गई 6180 वर्गमीटर जमीन पर कब्जा ले लिया है। इस जमीन के लिए प्रसार भारती ने एक करोड़ 44 लाख रुपये का भुगतान किया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर 20 जनवरी को इ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। मेरठ में जल्द ही आकाशवाणी केंद्र की स्थापना होगी। इसके लिए प्रसार भारती ने जिला प्रशासन से किला रोड पर खरीदी गई 6180 वर्गमीटर जमीन पर कब्जा ले लिया है। इस जमीन के लिए प्रसार भारती ने एक करोड़ 44 लाख रुपये का भुगतान किया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर 20 जनवरी को इस केंद्र का शिलान्यास करेंगे। माना जा रहा है कि यहां का प्रसारण केंद्र 10 किलोवाट क्षमता का होगा। इस केंद्र से मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ कृषि संबंधी जानकारियों के प्रसारण की भी योजना है। स्टेशन के 50 किलोमीटर के दायरे में लोग लोग इन कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इस कवायद के तहत मेरठ-हापुड़ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बुधवार को जमीन का मुआयना किया। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत मेरठ, अमेठी, इटावा एवं लुधियाना में आकाशवाणी के प्रसारण केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत पहले यहां एफएम केंद्र की स्थापना और उसके बाद दूरदर्शन का प्रसारण केंद्र बनाया जाएगा।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स