होम / मीडिया फोरम / यूपी मीडिया असोसिएशन की नई टीम का गठन
यूपी मीडिया असोसिएशन की नई टीम का गठन
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यूपी मीडिया असोसिएशन (उपमा) ने अपनी नई टीम का चयन कर लिया है। मान्यता प्राप्त पत्रकार रमेश चन्द्र (कैनविज टाइम्स) को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वहीं मान्यता प्राप्त पत्रकार शाहिद खान (हमारा समाज उर्दू दैनिक) को सचिव व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार मोहम्मद मोनिस (कौमी सहाफत उर्दू
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यूपी मीडिया असोसिएशन (उपमा) ने अपनी नई टीम का चयन कर लिया है। मान्यता प्राप्त पत्रकार रमेश चन्द्र (कैनविज टाइम्स) को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वहीं मान्यता प्राप्त पत्रकार शाहिद खान (हमारा समाज उर्दू दैनिक) को सचिव व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार मोहम्मद मोनिस (कौमी सहाफत उर्दू दैनिक) को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसके अलावा मान्यता प्राप्त पत्रकार अजय सिंह यादव (अखबार-ए-मशरिक) को उपाध्यक्ष तथा मान्यता प्राप्त पत्रकार सुरेश यादव (आज), मुर्तजा हसन (उर्दू दैनिक) व पत्रकार वेद प्रकाश शर्मा को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया है। नई टीम के गठन के बाद असोसिएशन की बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि यूपी मीडिया असोसिएशन केंद्र व सरकार से समन्वय स्थापित कर पत्रकारों-गैर पत्रकारों व मीडिया संस्थानों को मजबूती देने की दिशा में काम करेगी।
टैग्स