होम / मीडिया फोरम / नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उठाई मांग, सरकार करे हस्तक्षेप
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उठाई मांग, सरकार करे हस्तक्षेप
समाचार4मीडिया ब्यूरो देशभर में पत्रकारों की हत्या और हमलों के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसे लेकर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। पत्रकारों की हत्या को लेकर एनयूजे ने राष्ट्रपति मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन देने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के च
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो देशभर में पत्रकारों की हत्या और हमलों के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसे लेकर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। पत्रकारों की हत्या को लेकर एनयूजे ने राष्ट्रपति मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन देने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक टीवी पत्रकार की हत्या और पश्चिम बंगाल में स्थानीय निकायों के चुनाव के दौरान 20 पत्रकारों पर हमलों के लेकर केंद्र सरकार से दखल देने की मांग की गई है। एनयूजे के अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों के कारण मीडिया जगत में चिंता बढ़ती जा रही है। इस तरह के हमले लोकतंत्र पर हमले हैं। उन्होंने कहा कि 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पत्रकार हेमंत सिंह यादव की मौत पिछले चार महीने में तीसरी मौत है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हेमंत यादव की 3 अक्टूबर की रात को मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाद में उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सिर में गोली लगने से उनकी मौत हो गई। जून में एक पत्रकार जोगेंद्र सिंह को कथित तौर पर शाहजहांपुर में उसके घर पर एक पुलिस छापे के दौरान रहस्मयी तरीके से आग में जलकर मौत हो गई थी। उनके परिवार का आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने उसे आग लगाई है। एक अन्य घटना में बरेली जिले के स्थानीय हिंदी दैनिक के लिए एक अंशकालिक संवाददाता संजय पाठक की अगस्त में दो व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक, पाठक को किसी भारी वस्तु के साथ सिर पर कई बार मारा गया था और अधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। लगभग एक महीने पहले चित्रकूट जिले में खनन माफिया द्वारा एक अन्य स्थानीय पत्रकार पर हमला किया गया और कथित तौर पर हत्या कर दी गई। इससे पहले एक और पत्रकार को पीलीभीत जिले में एक बाइक से बांधने के बाद गुंडों ने सड़क पर घसीटा था। 29 सितंबर को एक स्वतंत्र पत्रकार अजय विद्रोही को बिहार के सीतामढ़ी में सड़क पर दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उस समय वह किसी विवाद को लेकर अपने पड़ोसियों के खिलाफ मामला दायर करने के बाद पुलिस थाने से लौट रहा था। विभिन्न समाचार पत्रों में काम करने के बाद वह एक स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर काम कर रहे थे।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स