होम / मीडिया फोरम / नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स ने की पत्रकारों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा
नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स ने की पत्रकारों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) ने उत्तर प्रदेश के आगरा में पत्रकारों पर पुलिस द्वारा हुई लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। एनयूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी ने हैरानी जताते हुए कहा कि आईजी जोन की उपस्थिति में पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया ये बेहद शर्मनाक है। पुलिस की लाठियों से कई पत्र
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) ने उत्तर प्रदेश के आगरा में पत्रकारों पर पुलिस द्वारा हुई लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। एनयूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी ने हैरानी जताते हुए कहा कि आईजी जोन की उपस्थिति में पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया ये बेहद शर्मनाक है। पुलिस की लाठियों से कई पत्रकारों के सिर फूट गए, करीब दस पत्रकार जख्मी हैं। उन्होंने मांग की कि आईजी जोन के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पुलिस प्रताड़ना के शिकार पीड़ित पत्रकारों को राज्य सरकार चिकित्सा और उचित मुआवजे की घोषणा करें। इस मामले में केन्द्रीय गृहमंत्री और उतरप्रदेश के राज्यपाल से शिकायत की गई है। वहीं राष्ट्रीय महासचिव रतन दीक्षित ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि राज्य में पत्रकार लगातार पुलिसिया अत्याचार के शिकार बन रहे है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि इस प्रकरण में हस्तक्षेप करें। इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो इसके लिए पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाने की जरूरत है। एनयूजे एक दशक से पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाने की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि एनयूजे इस मांग को लेकर 7 दिसंबर को संसद के सामने देशव्यापी धरने का आयोजन करने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आगरा में केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया के नेतृत्व में भाजपा विधायकों और व्यापारियों द्वारा पुलिस लाइन पर एक धरने का आयोजन किया गया था, जिसे कवर करने के लिए बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे। लेकिन आईजी जोन की मौजूदगी में जब पुलिस धरने पर बैठे विधायकों और व्यापारियों को खदेड़ने लगी, तो पुलिसकर्मियों ने वहां उपस्थित पत्रकारों पर भी लाठियां भांजनी शुरू कर दी।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स