होम / मीडिया फोरम / पत्रकारों की हत्याओं के मामले में हुआ ये खुलासा...
पत्रकारों की हत्याओं के मामले में हुआ ये खुलासा...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पत्रकार कितने असुरक्षित हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 10 सालों में दुनिया भर में 700 से अधिक पत्रकारों की हत्याएं हुई हैं। लेकिन चौंकाने वाली खबर ये है कि इन मामलों में अभी तक महज एक में ही दोषी को सजा हुई है। शैफील्ड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पत्रकार कितने असुरक्षित हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 10 सालों में दुनिया भर में 700 से अधिक पत्रकारों की हत्याएं हुई हैं। लेकिन चौंकाने वाली खबर ये है कि इन मामलों में अभी तक महज एक में ही दोषी को सजा हुई है। शैफील्ड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्रमुख जैकी हैरिसन ने अपने अध्ययन में ये चौंकाने वाले तथ्य पेश किए हैं। हैरिसन का मानना है कि इस अध्ययन में नई बात ये है कि इन पत्रकारों को चुनकर निशाना बनाया गया है। उन्होंने अपने अध्ययन के लिए पाकिस्तान, मैक्सिको, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, तुर्की, भारत और बुलगारिया को चुना। इन देशों में वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत के आधार पर वह कहते हैं, 'इन देशों को चुनने की वजह प्रेस के स्वतंत्रता सूचकांक 2014 में इनकी निचली स्थिति थी।' इस सूचकांक में 180 देशों में पत्रकारों और पत्रकारिता की स्थिति का मूल्यांकन होता है। इन छह देशों में पाकिस्तान का स्थान सबसे नीचे 158वां था। हैरिसन ने कहा कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पत्रकारिता को देखने का नजरिया बदला है। पहले उनको अधिक सुरक्षा मिलती थी, लेकिन अब उन्हें चुनकर निशाना बनाया जा रहा है और ऐसा सिर्फ सूचना के प्रवाह को रोकने के लिए किया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने पत्रकारों की सुरक्षा और हमलावरों के छूट जाने के मामले में कार्ययोजना बनाई है। लेकिन प्रोफेसर हैरिसन कहते हैं कि चिंता की बात यह है कि ये कार्ययोजनाएं तभी सफल हो सकती हैं, जब समाचार संगठन और लोगों को इनके बारे में पता हो। बता दें कि ‘सेंटर फॉर द फ्रीडम ऑफ द मीडिया’ के इस अध्ययन को 11 नवंबर को होने वाले 'पत्रकारिता खतरे में' कार्यक्रम में पेश किया जाएगा।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स