होम / मीडिया फोरम / पाकिस्तान ने मीडिया की कवरेज पर लिया ये अहम फैसला...
पाकिस्तान ने मीडिया की कवरेज पर लिया ये अहम फैसला...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद-दावा और सलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन के मीडिया कवरेज पर पाबंदी लगा दी गई है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई न्यूज ने खबर दी है कि गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय कार्ययोजना के तहत इन संगठनों के मीडिया कवरेज पर रोक लगाई है। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेशन ऑथ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद-दावा और सलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन के मीडिया कवरेज पर पाबंदी लगा दी गई है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई न्यूज ने खबर दी है कि गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय कार्ययोजना के तहत इन संगठनों के मीडिया कवरेज पर रोक लगाई है। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेशन ऑथॉरिटी ने भी इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि यह बड़ा फैसला ऐसे समय पर लिया गया जब यहां की मीडिया पाकिस्तान में पत्रकारों के खिलाफ बढ़ रही हिंसा पर सरकार के नरम रवैये की जमकर आलोचना कर रही है। पाकिस्तानी मीडिया का आरोप है कि पत्रकारों पर हमला करने वाले अपराधियों के खिलाफ सरकार कड़े कदम नहीं उठा रही है। पाकिस्तान की तरफ से ऐसा पहली बार माना गया कि जमात-उद-दावा और फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ही हिस्से हैं। पाकिस्तान के इस कदम को पिछले महीने 20 से 23 अक्टूबर के बीच प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अमेरिका दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से हुई द्विपक्षीय बातचीत के दौरान शरीफ से अमेरिका ने भरोसा लिया था कि जमात-उद-दावा और लश्कर जैसे आतंकी संगठन पर वह असरदार कार्रवाई करेगा।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स