होम / मीडिया फोरम / 8000 रुपये में महिला पत्रकार के नाम हुआ मकान!
8000 रुपये में महिला पत्रकार के नाम हुआ मकान!
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर नगर निगम के कर्मियों से एक ऐसी बड़ी गलती हो गई, जिससे उनकी नौकरी तक बन आई। दरअसल हुआ यूं कि इन कर्मियों की गलती की वजह से नगर निगम के कागजों में पाकिस्तान की चर्चित पत्रकार मेहर तरार और पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी के नाम सहारनपुर में मकान दर्ज हो गया। ये भ्रष्टाचार का मामला तब सामने आया जब निगम ने इन दोनों
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर नगर निगम के कर्मियों से एक ऐसी बड़ी गलती हो गई, जिससे उनकी नौकरी तक बन आई। दरअसल हुआ यूं कि इन कर्मियों की गलती की वजह से नगर निगम के कागजों में पाकिस्तान की चर्चित पत्रकार मेहर तरार और पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी के नाम सहारनपुर में मकान दर्ज हो गया। ये भ्रष्टाचार का मामला तब सामने आया जब निगम ने इन दोनों के नाम हाउस टैक्स जारी किया। निगम के कर अधिकारियों पर आठ हजार रुपए लेकर बिना बैनामे और पहचान पत्र के ही हाउस टैक्स जारी करने का आरोप लगाया गया है। दरअसल जिस मकान का नाम मेहर तरार और हिना रब्बानी के नाम से दर्ज हुआ है उस मकान के असली मालिक के शिकायत करने पर मामला उजागर हुआ। तब मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने खुद दोनों मकानों का सत्यापन किया। इस सिलसिले में संग्रहकर्ताओं को निलंबित कर दिया गया है। नगर आयुक्त ने कर अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को लिखा है। पूरे मामले पर जांच बैठा दी गई है। नगर निगम पिछले सात माह से शहर के मकानों का सर्वे करा रहा है। इसके तहत नागरिक अपने मकान का स्वयं मूल्यांकन करके कर विभाग में आवेदन जमा कर सकते हैं। चौधरी विहार स्थित एक मकान के किराएदार फैजान ने दो मकानों पर टैक्स लगाने के लिए आवेदन पत्र भरकर निगम में जमा कर दिया। एक आवेदन में पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और दूसरे में पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार का नाम और फोटो लगाया। दोनों के पति के नाम बदल दिए गए। आवेदन प्राप्त होने के बाद दो कर संग्रहकर्ताओं ने आवेदन में दर्ज विवरण का आईडी से मिलान नहीं किया और आवेदन को सत्यापित कर दिया। अब हिना रब्बानी और मेहर तरार के नाम से हाउस टैक्स पहुंचने के बाद मकान मालिक रहीम खान ने नगर निगम में शिकायत की। तब मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डीएम कटियार ने मकानों का दोबारा सत्यापन किया। सत्यापन में दोनों के नाम का कोई पहचान पत्र नहीं मिला। इस मामले में कर संग्रहकर्ता आलोक कुमार और यशपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच अपर नगरायुक्त सच्चिदानंद सिंह को सौंप दी है। नगर आयुक्त डॉ. नीरज शुक्ला के अनुसार किराएदार ने शरारत करके पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी तथा पत्रकार मेहर तरार के नाम से हाउस टैक्स जारी करा लिया। सत्यापन में लापरवाही करने पर दो कर संग्रहकर्ताओं को निलंबित कर दिया गया है। कर अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को अवगत करा दिया गया है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स