होम / मीडिया फोरम / पी7 चैनल की संचालक कंपनी के पास एनसीआर में है करोड़ों की संपत्तियां
पी7 चैनल की संचालक कंपनी के पास एनसीआर में है करोड़ों की संपत्तियां
पी7 चैनल का संचालन करने वाली कंपनी पर्ल्स ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू की दिल्ली के कनॉट प्लेस में 66 संपत्तियां हैं। भंगू से सीबीआई की पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। 45,000 करोड़ रुपए के कथित घोटाले के आरोपी पर्ल्स ग्रुप ने संभवतः हजारों करोड़ रुपए संपत्तियों को खरीदने में लगा दिए हैं। खबरों के मुताबिक, सीबीआई ने पीजीएफ लिमिटेड के सीएमडी
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
पी7 चैनल का संचालन करने वाली कंपनी पर्ल्स ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू की दिल्ली के कनॉट प्लेस में 66 संपत्तियां हैं। भंगू से सीबीआई की पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। 45,000 करोड़ रुपए के कथित घोटाले के आरोपी पर्ल्स ग्रुप ने संभवतः हजारों करोड़ रुपए संपत्तियों को खरीदने में लगा दिए हैं। खबरों के मुताबिक, सीबीआई ने पीजीएफ लिमिटेड के सीएमडी निर्मल सिंह भंगू और अन्य से पूछताछ के दौरान पाया कि कंपनी के अंतरिक्ष भवन में छह, गोपालदास भवन में 44, इंद्रप्रकाश भवन में 11 और स्टेट्समैन हाउस में पांच दफ्तर हैं। दिल्ली के बाहरी इलाके में 553 एकड़ भूमि है। इसमें से 482 एकड़ जमीन नई ‘लैंड पूलिंग पॉलिसी’ के तहत विकसित करने की योजना थी। रजोकरी में 11.5 एकड़ का फार्म हाउस है। गौरतलब है कि सीबीआई ने आठ जनवरी को 45 हजार करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप में भंगू और कंपनी के तीन अफसरों को गिरफ्तार किया था। पर्ल्स ग्रुप और इसके सीएमडी भंगू के खिलाफ 19 फरवरी 2014 को मामला दर्ज किया गया था। (साभार:नई दुनिया)
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स