होम / मीडिया फोरम / पीएम मोदी ने बताया डॉ. सुभाष चंद्रा की सफलता का 'Z फैक्टर'
पीएम मोदी ने बताया डॉ. सुभाष चंद्रा की सफलता का 'Z फैक्टर'
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा की आत्मनकथा का विमोचन किया। इस किताब का विमोचन पीएम आवास यानी 7, रेस कोर्स रोड पर किया गया। इस आत्मकथा का शीर्षक ‘द जी फैक्टर: माई जर्नी एज द रॉन्ग मैन एट द राइट टाइम’ (The Z Factor: My Journey as the Wrong Man at the Right
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा की आत्मनकथा का विमोचन किया। इस किताब का विमोचन पीएम आवास यानी 7, रेस कोर्स रोड पर किया गया। इस आत्मकथा का शीर्षक ‘द जी फैक्टर: माई जर्नी एज द रॉन्ग मैन एट द राइट टाइम’ (The Z Factor: My Journey as the Wrong Man at the Right Time) है और इसे प्रांजल शर्मा के साथ लिखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर डॉ. सुभाष चंद्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आत्मकथा लिखना काफी हिम्मत की बात है और इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। डॉ. चंद्रा के स्वभाव में रिस्क लेना है और रिस्क लेकर ही सुभाष जी यहां तक पहुंचे हैं। विमोचन समारोह के दौरान डॉ. चंद्रा ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आपका फोकस और दृढ़ संकल्प महत्वपूर्ण है। इस समारोह के दौरान देश की कई गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं, जिसमें रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा, समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग, कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, अमर सिंह, अभिनेता अक्षय कुमार, अनुपम खेर, मधुर भंडारकर समेत कई क्षेत्रों के अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे। इस आत्मकथा से संबंधित एक पुस्तक लॉन्चिंग कार्यक्रम गुरुवार यानी 12.25 बजे जी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान भी निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान एम.जे. अकबर और वल्लभ भंसाली मौजूद रहेंगे और बुक लॉन्चिंग सत्र के दौरान डॉ. सुभाष चंद्रा के साथ बातचीत करेंगे। इस बुक को हार्पर एंड कॉलिंस से प्रकाशित किया गया है। अरसे से सुभाष चंद्रा मीडिया बिजनेस से इतर कई और फील्ड्स में भी सक्रिय थे। उनके चुनाव लड़ने की खबरें आईं, इधर युवाओं के लिए शुरू हुआ उनका शो ‘द सुभाष चंद्रा शो’ काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें वो स्टूडेंट्स को करियर में कामयाबी की ऊंचाइयों तक कैसे पहुंचाया जाए, इसके गुर सिखाते हैं। अब उनकी बुक ने मार्केट में दस्तक दे दी है, ऐसे में माना जा रहा है कि यह नई पीढ़ी के लिए इंस्पिरेशन का काम करेगी।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स