होम / मीडिया फोरम / टाइम मैगजीन की इस सूची के टॉप-10 में पीएम मोदी
टाइम मैगजीन की इस सूची के टॉप-10 में पीएम मोदी
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ रीडर्स चॉइस चुनाव में फिलहाल टॉप 10 में शामिल हैं। सूची में नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई दूसरे और मोदी आठवें स्थान पर हैं, जबकि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स इस सूची में फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं। मोदी 2.7 फीसदी
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ रीडर्स चॉइस चुनाव में फिलहाल टॉप 10 में शामिल हैं। सूची में नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई दूसरे और मोदी आठवें स्थान पर हैं, जबकि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स इस सूची में फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं। मोदी 2.7 फीसदी वोटों के साथ सोमवार शाम तक की गणना के अनुसार, आठवें स्थान पर हैं और पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई दूसरे एवं पोप फ्रांसिस तीसरे स्थान पर हैं। टाइम के अनुसार, मोदी ने भारत में विदेशी निवेश को प्रोत्साहन दिया है और वह विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र को आधुनिक बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं मोदी को विवादों का भी सामना करना पड़ा है, मोदी को कुछ लोग धुर दक्षिणपंथी मान रहे हैं। गणना के आखरी सप्ताह में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा चौथे स्थान पर और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल 10वें स्थान पर रहे। पोप 2013 में टाइम पर्सन ऑफ द ईयर थे और उससे पूर्व 2007 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यह स्थान हासिल हुआ था। रीडर्स चॉइस अवॉर्ड के लिए 4 दिसंबर की रात 11.59 बजे तक मतदान होगा। विजेता के नाम का ऐलान 7 दिसंबर को होगा। गौरतलब है कि टाइम के संपादक उसे पर्सन ऑफ द ईयर चुनेंगे जो कि टाइम के अनुसार, सर्वाधिक चर्चा में रहा हो, चाहे सकारात्मक या नकारात्मक किसी भी रूप से। यह चुनाव रीडर्स चॉइस से अलग हो सकता है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स