होम / मीडिया फोरम / खुद को बताता चैनल का संपादक, असली पत्रकारों के सामने खुली पोल
खुद को बताता चैनल का संपादक, असली पत्रकारों के सामने खुली पोल
बिहार के समस्तीपुर में पुलिस ने अवैध वसूली कर रहे एक फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया है। दरअसल पत्रकार एक टीवी चैनल का संपादक बताकर डीलरों से अवैध वसूली कर रहा था। उल्लेखनीय हैं कि विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र में एक फर्जी पत्रकार पिछले दो महीने से यहां के विभिन्न डीलरों के यहां जाकर अपने आप को टीवी चैनल का संपादक बता कर जांच पड़ताल कर रहा था। पत्
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
बिहार के समस्तीपुर में पुलिस ने अवैध वसूली कर रहे एक फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया है। दरअसल पत्रकार एक टीवी चैनल का संपादक बताकर डीलरों से अवैध वसूली कर रहा था। उल्लेखनीय हैं कि विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र में एक फर्जी पत्रकार पिछले दो महीने से यहां के विभिन्न डीलरों के यहां जाकर अपने आप को टीवी चैनल का संपादक बता कर जांच पड़ताल कर रहा था। पत्रकार पहले तो यहां के डीलरों को तरह-तरह के भय दिखाता फिर स्थानीय लोगों में इन डीलरों के खिलाफ माहौल बना कर फिर उन्हें मैनेज करने के नाम पर अवैध रूप से मोटी रकम वसूल करता था। शुक्रवार को मऊ के डीलर मधु पासवान के यहां भी पहुंच कर फर्जी पत्रकार ने इसी वाक्या को दोहराया। इस पर मधु पासवान ने अपने पड़ोसी एक हिन्दी दैनिक के पत्रकार को इसकी जानकारी दी। स्थानीय मीडियाकर्मी के पहुंचने के साथ ही माजरा स्पष्ट हो गया। छानबीन के क्रम में वह फर्जी निकला। तब तक आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर वहां पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने छानबीन के उपरांत बताया कि इस फर्जी पत्रकार के पास से बरामद फर्जी आईडी कार्ड से उसकी पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन गांव निवासी परीक्षण महतो के पुत्र मनीष कुमार टुनटुन के रूप में की गई है। जो बार-बार मीडिया समूह का नाम बदल-बदल कर उससे अपने को जुड़ा हुआ बता रहा है। उधर ठगी के शिकार हुए मऊ गांव निवासी डीलर मधु पासवान के लिखित शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके अलावा शेरपुर के डीलर राजीव चौधरी, दुखन सदा, देवेंद्र चौधरी, सिमरी के चुल्हाई पासवान आदि दर्जनों डीलर ने भी शिकायत की है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स