होम / मीडिया फोरम / प्रसार भारती-डिजिटल टेलिविजन रूस के बीच समझौता, रूसे में दिखेंगे शो
प्रसार भारती-डिजिटल टेलिविजन रूस के बीच समझौता, रूसे में दिखेंगे शो
समाचार4मीडिया ब्यूरो विश्व के दो प्रमुख ब्रॉडकास्टर्स प्रसार भारती और डिजिटल टेलिविजन रूस (डीटीआर) ने 20 अगस्त को एक समझौता ज्ञापन (Mou) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता दोनों देशों में नए मीडिया युग के मंच को तैयार करने में सहयोग प्रदान करेगा। इस समझौते के तहत रूस और भारत में दोनों ब्रॉडकास्टर्स एक दूसरे के कार्यक्रम दिखाएंगे, जिनम
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो विश्व के दो प्रमुख ब्रॉडकास्टर्स प्रसार भारती और डिजिटल टेलिविजन रूस (डीटीआर) ने 20 अगस्त को एक समझौता ज्ञापन (Mou) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता दोनों देशों में नए मीडिया युग के मंच को तैयार करने में सहयोग प्रदान करेगा। इस समझौते के तहत रूस और भारत में दोनों ब्रॉडकास्टर्स एक दूसरे के कार्यक्रम दिखाएंगे, जिनमें संस्कृति, कला, बिजनेस, विज्ञान और शोध संबंधित कार्यक्रम शामिल होंगे। यही नहीं, रूस और भारत की प्रसारण कंपनियां सशुल्क टीवी चैनलों, आम टीवी, डिजिटल टीवी और सिनेमा के लिए मिलकर कंटेंट तैयार करने, उसकी मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करने के लिए साझा प्लेटफार्म भी बनाना चाहती हैं। हालांकि इस कदम से भारत व रूस के टीवी दर्शकों को अलग कंटेंट देखने का मौका मिलेगा। बता दें कि प्रसार भारती की ओर से इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जवाहर सरकार और डीटीआर की ओर से डिप्टी सीईओ दमयित्री मेदनिकोव ने दस्तखत किए। इस मौके पर जवाहर सरकार ने कहा कि इससे हमे एक दूसरे को और बेहतर तरीके के समझने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि दोनो देशों के बीच जिस तरह का संबंध लंबे समय से बना हुआ है, उसे देखते हुए यह समझौता बहुत स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि रूसी नृत्य और साहित्य में भारत के लोगों ने हमेशा से दिलचस्पी ली है। इसी तरह राजकपूर की फिल्में वहां सुपरहिट हुआ करती थीं। वहीं दूसरी ओर डीटीआर के डिप्टी सीईओ ने कहा कि ऐसा होने से हमें यहां के लोकल व्यूअर्स की जरूरतों को समझने में मदद मिलेगी। उन्होंने ये भी कहा कि इसके पीछे हमारी एक ही धारणा है लोकल मार्केट को जानना, विशेष रूप से भारत को जहां विभिन्न प्रकार के प्रदेश और भाषाएं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी भारत में प्रसारण से जुड़ी कंपनियों के साथ मिलकर स्थानीय कार्यक्रम बनाने के पक्ष में है। कंपनी इसके लिए निवेश करेगी। सितंबर में रूस के प्रमुख पत्रकार भारत आकर आर्थिक, तकनीक और कला जैसे विषयों पर टीवी कार्यक्रम बनाने में मदद करेंगे। दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से कार्यक्रम बनाएंगी। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स