होम / मीडिया फोरम / पीटीआई में चुनाव संपन्न, इनको मिली कमान
पीटीआई में चुनाव संपन्न, इनको मिली कमान
समाचार4मीडिया ब्यूरो होरमुसजी एन कामा को सर्वसम्मति से प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है और रियाद मैथ्यू को उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है। कामा भारत में 1855 से लगातार प्रकाशित हो रहे बांबे समाचार के निदेशक हैं । प्रेस परिषद के सदस्य कामा जागरण प्रकाशन लिमिटेड(जेपीएल) के अध्यक्ष और प्
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो होरमुसजी एन कामा को सर्वसम्मति से प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है और रियाद मैथ्यू को उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है। कामा भारत में 1855 से लगातार प्रकाशित हो रहे बांबे समाचार के निदेशक हैं । प्रेस परिषद के सदस्य कामा जागरण प्रकाशन लिमिटेड(जेपीएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक महेंद्र मोहन गुप्ता का स्थान लेंगे। कामा इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (आईएनएस) के अध्यक्ष हैं। इसके अतिरिक्त वह बोर्ड ऑफ़ काउंसिल फॉर फेयर बिज़नेस प्रेक्टिस और ऑडिट ब्यूरो ऑफ़ सरकुलेशन(एबीसी) के भी सदस्य हैं। वे प्रेस काउंसिल के भी सदस्य है और रीडरशिप स्टडीज काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन हैं। वहीं मैथ्यू मलयाला मलयाला मनोरमा के वरिष्ठ सहायक संपादक हैं जो भारत की अग्रणी साप्ताहिक पत्रिका ‘द वीक’ का का प्रकाशन करती है। वे वॉशिंगटन में एसोसिएट प्रेस के कॉरेस्पॉन्डेंट भी रह चुके हैं। यह निर्णय नई दिल्ली में आयोजित पीटीआई की 67वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में लिया गया। कामा और मैथ्यू के अतिरिक्त पीटीआई में महेंद्र मोहन गुप्ता (जागरण प्रकाशन लिमिटेड), के.एन. शांथ कुमार (डेक्कन हेराल्ड), विनीत जैन (टाइम्स ऑफ इंडिया), अवीक कुमार सरकार (आनंद बाजार पत्रिका), विवेक गोयनका (इंडियन एक्सप्रेस), एन रवि (हिन्दू), एमपी वीरेन्द्र कुमार (मातृभूमि ), संजॉय नारायण (हिंदुस्तान टाइम्स), विजय कुमार चोपड़ा (हिन्द समाचार) और आर लक्ष्मीपति (दिनामलार) भी शामिल हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स