होम / मीडिया फोरम / शादी के दो महीने बाद ही मशहूर रेडियो जॉकी की पत्नी ने की खुदखुशी
शादी के दो महीने बाद ही मशहूर रेडियो जॉकी की पत्नी ने की खुदखुशी
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। अहमदाबाद शहर के मशहूर रेडियो जॉकी कुणाल देसाई की पत्नी ने शादी के दो महीने बाद ही कथित तौर पर दस मंजिला इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। उनका नाम भूमि पांचाल था। घटना अहमदाबाद के श्यामल इलाके की है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे भूमि पांचाल की बॉडी सचिन टावर नाम की बिल्डिंग के फर्श पर ख
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। अहमदाबाद शहर के मशहूर रेडियो जॉकी कुणाल देसाई की पत्नी ने शादी के दो महीने बाद ही कथित तौर पर दस मंजिला इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। उनका नाम भूमि पांचाल था। घटना अहमदाबाद के श्यामल इलाके की है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे भूमि पांचाल की बॉडी सचिन टावर नाम की बिल्डिंग के फर्श पर खून से लथपथ मिली। फिलहाल शुरुआती जांच में सुसाइड की सही वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस के मुताबिक, सचिन टावर से भूमि ने छलांग लगाई। सुसाइड के मकसद से वह इमारत तक अपनी कार में आई थी। स्पॉट पर पहुंच कर उसने करीब 2 बजे अपने दोस्त मितेश सोनी को एसएमएस कर आत्महत्या की बात बताई। SMS में लिखा था ''SUCIDE AT SACHIN TOWER''। फिर 2.30 बजे के करीब वह इमारत से कूद गई। हालांकि मामला संदिग्ध बताया जा रहा है क्योंकि भूमि के घर वालों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। आईटी कंपनी मे जॉब करने वाली भूमि को रेडियो की एक प्रतियोगिता जीतने के चलते दुबई जाने का मौका मिला था। वहीं उनका संपर्क रेडियो जॉकी कुणाल से हुआ था। शुरुआती मेल मिलाप के बाद दोनों के बीच प्यार हुआ और शादी करने का फैसला किया। इनकी शादी पिछले साल 24 नवंबर, 2015 को हुई थी। इस बीच एक रिश्तेदार ने पत्रकारों को बताया कि थाईलैंड घूमकर आने के बाद से ही पति पत्नी के बीच कुछ मतभेद शुरू हो गए थे, जिसके बाद से ही भूमि अपने माता-पिता के साथ रह रही थी।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स