होम / मीडिया फोरम / पंजाबी म्यूजिक प्रेमियों के लिए नई सौगात लेकर आया रेडियो मिर्ची
पंजाबी म्यूजिक प्रेमियों के लिए नई सौगात लेकर आया रेडियो मिर्ची
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। पंजाबी संगीत शैली (music genre) को बढ़ावा देने के लिए रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम (Radio Mirchi 98.3 FM) ने अपने 11 ऑनलाइन स्टेशनों की श्रंखला में एक और नया स्टेशन यो पंजाबी मिर्ची (Yo Punjabi Mirchi) शामिल किया है। गौरतलब है कि इस रेडियो स्टेशन नेटवर्क के विभिन्न जॉनर (genres) में रेडियो स्टेशन हैं जि
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। पंजाबी संगीत शैली (music genre) को बढ़ावा देने के लिए रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम (Radio Mirchi 98.3 FM) ने अपने 11 ऑनलाइन स्टेशनों की श्रंखला में एक और नया स्टेशन यो पंजाबी मिर्ची (Yo Punjabi Mirchi) शामिल किया है। गौरतलब है कि इस रेडियो स्टेशन नेटवर्क के विभिन्न जॉनर (genres) में रेडियो स्टेशन हैं जिनमें बॉलिवुड चार्टबस्टर्स (Bollywood chartbusters) से लेकर धार्मिक (devotional) और तेलुगू रेडियो स्टेशन भी शामिल हैं। Yo Punjabi Mirchi को लॉन्च करने के लिए मशहूर पंजाबी गायक मिका सिंह को अनुबंधित किया गया है। इस लॉन्चिंग के बारे में मिका सिंह ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि यो पंजाबी मिर्ची के रूप में एक ऑनलाइन स्टेशन शुरू किया गया है। भारत से लेकर विदेश तक में पंजाबी म्यूजिक काफी धाक जमा चुका है। अब विश्व में कहीं भी डांस क्लब में भी पंजाबी म्यूजिक आसानी से सुना जा सकता है। इस स्टेशन के द्वारा पंजाबी संगीत के प्रेमी इसे विश्व में कहीं से भी सुन सकते हैं।’ इस रेडियो स्टेशन से हर तरह के पंजाबी गाने प्रसारित किए जाएंगे। इस लॉन्चिंग के बारे में रेडियो मिर्ची के बिजनेस हेड (डिजिटल इनिशिएटिव) राहुल बाल्यान ने कहा, ‘हमारे ऑनलाइन स्टेशनों से इसका शुरुआती फीडबैक बहुत अच्छा रहा है। हमारे सभी 12 ऑनलाइन रेडियो स्टेशन म्यूजिक के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इनमें से प्रत्येक विश्व में इस तरह के किसी भी कार्यक्रम में श्रेष्ठ है।’ समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स