होम / मीडिया फोरम / पढ़िए, वरिष्ठ महिला पत्रकार मृणाल पाण्डे की इस नई किताब की समीक्षा

पढ़िए, वरिष्ठ महिला पत्रकार मृणाल पाण्डे की इस नई किताब की समीक्षा

वरिष्ठ महिला पत्रकार मृणाल पाण्डे की नई किताब- ‘ध्वनियों के आलोक में स्त्री’ उस इतिहास की परत-दर परत खोलती हैं, जब संगीत के उस्ताद और गुरु राजनीति से हमेशा दूर रहे। इस किताब  की समीक्षा समीक्षक सूर्यकांत पाठक ने एक ब्लॉग के जरिए की है, जो एनडीटीवी के न्यूजपोर्टल पर पोस्ट किया गया है, जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं: किताब मिली -

समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago

वरिष्ठ महिला पत्रकार मृणाल पाण्डे की नई किताब- ‘ध्वनियों के आलोक में स्त्री’ उस इतिहास की परत-दर परत खोलती हैं, जब संगीत के उस्ताद और गुरु राजनीति से हमेशा दूर रहे। इस किताब  की समीक्षा समीक्षक सूर्यकांत पाठक ने एक ब्लॉग के जरिए की है, जो एनडीटीवी के न्यूजपोर्टल पर पोस्ट किया गया है, जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं: किताब मिली - 'ध्वनियों के आलोक में स्त्री', गायिकाओं का अव्यक्त संघर्ष भारतीय समाज में घर-गृहस्थी को संभालने वाली महिलाएं ही नहीं अपनी प्रतिभा के बलबूते ऊंचे मुकाम हासिल कर सकने वाली स्त्रियां भी समाज के दोयम दर्जे के व्यवहार की शिकार होती रही हैं। खास तौर पर उत्तर भारत के रूढ़ीवादी समाज ने अनेक महिला प्रतिभाओं को वह प्रतिष्ठा नहीं दी जिनकी वे वास्तव में हकदार थीं। पिछली करीब दो शताब्दी में उत्तर भारत के संगीत जगत में महिला प्रतिभाओं के जीवन और संघर्ष के अनछुए पहलुओं का स्वर प्रख्यात लेखिका और पत्रकार मृणाल पाण्डे की अद्यतन कृति 'ध्वनियों के आलोक में स्त्री' में मुखर हुआ है। गौहर जान से रेशमा तक पिछले कुछ अरसे में प्रकाशित अपने तरह की यह दूसरी पुस्तक है। इससे पहले मुंबई की पत्रकार एवं लेखिका नमिता देवीदयाल की अंग्रेजी कृति 'दि म्युजिक रूम' और इसका हिन्दी अनुवाद 'संगीत कक्ष' प्रकाशित हुआ था। इसमें भी तीन मेधावी गायिकाओं के संघर्ष का ब्यौरा है। मृणाल पाण्डे ने इससे काफी आगे बढ़कर उत्तर भारत की लगभग सभी प्रमुख गायिकाओं को अपनी कृति में शामिल किया है। इसमें वे स्त्रियां तो हैं ही जिन्होंने काफी नाम कमाया, वे भी हैं जिन्होंने कला सृजन के लिए जीवन समर्पित कर दिया लेकिन बदले में जिन्हें समाज की अवहेलना के अलावा कुछ नहीं मिला। इस पुस्तक में गौहर जान, बेगम अख्तर, मोघूबाई, गंगूबाई हंगल, रसूलनबाई, हीराबाई बढोकर, केसरबाई केरकर से लेकर रेशमा और पारसी थिएटर की अभिनेत्रियों के अलावा अनेक ऐसी कलाकारों की कहानी है जिन्होंने शोहरत से दूर संगीत की आराधना में ही जीवन गुजार दिया। समाज का दोहरा चरित्र मृणाल पाण्डे के शब्दों में ''असाधारण प्रतिभा, मेहनत, खुद्दारी और प्रशंसा के साथ राज-समाज के दोंमुंहे बर्ताव से उपजी खिन्नता और कड़वाहट को मिलाकर ही हमारी पिछली दो सदियों की उत्तर भारतीय महिला गायिकाओं की जीवन-गाथा और प्रतिभा की शक्ल बनी है।" संगीत की शिक्षा हासिल कर चुकीं मृणाल जी ने इस पुस्तक में अपनी गुरु जया गुप्ता का भी स्मरण किया है। उन्होंने इस कृति में कला साधिकाओं के संघर्ष की दास्तानें, उनसे जुड़े विभिन्न दृष्टांतों के साथ सुनाई हैं। इसमें इन महिला कलाकारों को लेकर समाज का दोहरा चरित्र स्वत: साफ हो जाता है। अकल्पनीय प्रतिकूल परिस्थितियों में तवायफों, घरानेदार कलाकारों से लेकर महफिलों में सुर सजाने वाली इन गायिकाओं का नेपथ्य में अव्यक्त रुदन इस रचना में महसूस किया जा सकता है। वास्तव में वे परिस्थितियों के आगे झुकीं नहीं, संघर्ष करती रहीं, सिर्फ अपनी कला साधना के एकांत के लिए। दूसरी तरफ पुरुष गायकों के साथ ऐसा कम ही हुआ। उन्हें समाज सिर-आंखों पर बिठाता रहा। गायकों प्रतिष्ठा भरपूर मिली लेकिन गायिकाओं को कभी इस लायक समझा ही नहीं गया। समाज बदला, सोच नहीं बदली करीब दो सदियों में समाज बदलता गया, सामाजिक संरचना बदलती गई, संगीत और माध्यम भी बदलते गए लेकिन महिलाओं के प्रति समाज का विचार अपनी जगह स्थिर बना रहा। बड़े गुलाम अली से लेकर भीमसेन जोशी और पंडित जसराज तक जो मुकाम इन दिग्गज उस्तादों ने हासिल किया उस मुकाम पर क्या कोई गायिका है... जिसको इनके समतुल्य सामाजिक प्रतिष्ठा मिली हो? मृणाल को पढ़ते हुए यह प्रश्न पैदा तो होता है, लेकिन साथ ही इसके सिलसिलेवार उत्तर भी मिल जाते हैं। यह भी साफ हो जाता है कि प्रतिष्ठा तो दूर, साधना के लिए भी संघर्ष क्या होता है?  पुरुष समाज स्त्रियों को कोठे पर पसंद करता है, वहां उनकी नजर कला पारखी की हो जाती है लेकिन वही स्त्री कलाकार जब घर-परिवार में होती है तो उसकी कला साधना नागवार गुजरती है। वास्तव में मृणाल पाण्डे ने 'ध्वनियों के आलोक में स्त्री' के जरिये संगीत साधक महिलाओं के बहाने समाज के दोमुंहेपन को उजागर किया है। यह कृति अपनी तरह की अप्रतिम रचना है जो उत्तर भारतीय संगीत में महिलाओं की स्थिति पर गहरी नजर डालती है। यह तार सप्तक पर जमे गायकों के समानांतर मंद्र सप्तक पर धकेल दी गईं गायिकाओं के संघर्ष का ऐसा दस्तावेज है जो कलाकारों, कला रसिकों, इतिहासकारों, शोधार्थियों के साथ-साथ आम पाठक के लिए भी बहुत उपयोगी है। 'ध्वनियों के आलोक में स्त्री' राधाकृष्ण प्रकाशन ने प्रकाशित की है। (साभार: एनडीटीवी न्यूज पोर्टल)   समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।


टैग्स
सम्बंधित खबरें

मशहूर फिल्म एडिटर निशाद युसुफ का निधन, घर में मिला शव

प्रसिद्ध फिल्म एडिटर निशाद युसुफ का बुधवार, 30 अक्टूबर की सुबह कोच्चि स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उनकी उम्र 43 साल थी।

13 hours ago

डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा को प्रार्थना सभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘e4m’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

1 day ago

महिला पत्रकार ने CPI(M) नेता तन्मय भट्टाचार्य पर गोद में बैठने का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है। CPI(M) के पूर्व विधायक तन्मय भट्टाचार्य पर एक महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।

2 days ago

काशी में ‘भारत एक्सप्रेस’ ने किया Mega Conclave, सीएमडी उपेंद्र राय ने कही ये बात

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी के अभूतपूर्व विकास की सराहना की। उपेंद्र राय का कहना था, ‘पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र बनने के बाद बनारस में पर्यटकों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है।'

4 days ago

डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा

‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा

5 days ago


बड़ी खबरें

'जागरण न्यू मीडिया' में रोजगार का सुनहरा अवसर

जॉब की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए नोएडा, सेक्टर 16 स्थित जागरण न्यू मीडिया के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर है।

13 hours ago

‘Goa Chronicle’ को चलाए रखना हो रहा मुश्किल: सावियो रोड्रिग्स

इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म पर केंद्रित ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘गोवा क्रॉनिकल’ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ सावियो रोड्रिग्स का कहना है कि आने वाले समय में इस दिशा में कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं।

10 hours ago

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

14 hours ago

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

1 day ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

1 day ago