होम /
मीडिया फोरम /
‘जो पर्यावरण के गुनहगार हैं वे आज खुद अपना अखबार निकाल रहे हैं’
‘जो पर्यावरण के गुनहगार हैं वे आज खुद अपना अखबार निकाल रहे हैं’
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
‘पर्यावरण की लड़ाई में मीडिया की भी अहम हिस्सेदारी है। 1974 में मथुरा ऑयल रिफाइनरी का मुद्दा हो, आगरा फोर्ट में स्टीम के इंजन बंद करना हो, आगरा में इंडस्ट्री को शिफ्ट करना हो, या फिर वीरप्पन द्वारा हाथियों की हत्या या चंदन की लकड़ी तस्करी करना हो। इन सभी मामलो में मीडिया ने एक जबरदस्त भूमिका निभाई है।’ एक
समाचार4मीडिया ब्यूरो
8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
‘पर्यावरण की लड़ाई में मीडिया की भी अहम हिस्सेदारी है। 1974 में मथुरा ऑयल रिफाइनरी का मुद्दा हो, आगरा फोर्ट में स्टीम के इंजन बंद करना हो, आगरा में इंडस्ट्री को शिफ्ट करना हो, या फिर वीरप्पन द्वारा हाथियों की हत्या या चंदन की लकड़ी तस्करी करना हो। इन सभी मामलो में मीडिया ने एक जबरदस्त भूमिका निभाई है।’ एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में ये कहा जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार ब्रज खंडेलवाल ने।
ब्रज खंडेलवाल आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे, जिसका विषय था कि ‘क्या जनसंचार माध्यम (मास मीडिया) पर्यावरण की लड़ाई में हिस्सेदार बन सकते हैं और भविष्य के प्रति आगाह कर सकते हैं या नहीं?’
उन्होंने इस विषय पर आगे बोलते हुए कहा कि पहले हमें यह बताया जाता था कि मीडिया को निष्पक्ष रहना चाहिए, उसे किसी भी लड़ाई में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। लेकिन आज तस्वीर बदल गई है, अब कहा जाता हैं कि मीडिया को सच्चाई के साथ रहना चाहिए। यदि कोई गलत काम कर रहा हो तो उसके खिलाफ लिखना चाहिए।
एक उदाहरण का हवाला देते हुए ब्रज खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया की वजह से कई बार सरकारें गिरी हैं। हमारे देश में पर्यावरण को लेकर जो भी बड़ी-बड़ी लड़ाईयां लड़ी गईं हैं उसमें मीडिया की अहम भूमिका रही है और उससे लोगों को न्याय मिला है। इसलिए यदि मीडिया चाहे तो पर्यावरण को बचा सकता है।
उन्होंने कहा कि आज देखा जा रहा है कि जो पर्यावरण के गुनहगार हैं, वे खुद अपना अखबार निकाल रहे हैं। इसलिए यदि गुनहगार के हाथों में ही मीडिया का संचालन आ जाएगा तो मीडिया कैसी लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। जिन मुद्दों को दबाने को कोशिश की जाती है, वह सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाती है, जिसके बाद मेनस्ट्रीम मीडिया भी उस खबर को दबा नहीं पाता है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुकपेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स