होम / मीडिया फोरम / राष्ट्रीय हिंदी दैनिक ‘सच कहूं’ ने लॉन्च किया अपना नया एडिशन
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक ‘सच कहूं’ ने लॉन्च किया अपना नया एडिशन
समाचार4मीडिया ब्यूरो राष्ट्रीय हिंदी दैनिक ‘सच कहूं’ ने अपना उत्तराखंड संस्करण लॉन्च कर दिया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस संस्करण का विमोचन रविवार को राजधानी देहरादून के रेसकोर्स स्थित अमरीक हॉल में किया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार संजय पाठक को स्टेटहेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराख
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो राष्ट्रीय हिंदी दैनिक ‘सच कहूं’ ने अपना उत्तराखंड संस्करण लॉन्च कर दिया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस संस्करण का विमोचन रविवार को राजधानी देहरादून के रेसकोर्स स्थित अमरीक हॉल में किया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार संजय पाठक को स्टेटहेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की पत्रकारिता ने उच्च मापदण्ड स्थापित करने का काम किया है। लेखनी सबसे प्रभावशाली हथियार होता है। मुख्यमंत्री ने आशा जताई कि ‘सच कहूं’ उत्तराखंड की पत्रकारिता की वाटिका में नई खुशबू बिखेरने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि ‘सच कहूं’ पूज्य गुरु संत गुरुमीत राम रहीम सिंह की प्रेरणा से चलने वाला विलक्षण अखबार है, पर्यावरण संरक्षण, समाज कल्याण के कार्यों में इनकी टीम का योगदान अत्यन्त सराहनीय है। उन्होंने इसके लिए ‘सच कहूं’ टीम के साथ ही, पाठकों के लिए यह संस्करण शुरू किए जाने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारिता की अहम भूमिका है। लेखनी लोकतंत्र का सर्वाधिक शक्तिशाली अस्त्र है। इसका प्रयोग पूरी विवेकशक्ति से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में कुछ ही पलों में समाचार पूरी दुनिया में वायरल हो जाता है। ‘सच कहूं’ के समूह संपादक प्रकाश सिंह सलवारा ने इस मौके पर उत्तराखंड की सरजमीं को नमन करते हुए कहा कि ‘सच कहूं’ ने हमेशा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अलख जगाने का काम किया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यह अलख हमेशा इसी तरह जगाई जाती रहेगी। साथ ही, चरित्र निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहेगा। इस अवसर पर, ‘सच कहूं’ की ओर से दस विशिष्ट विभूतियों के लिए उनके विशिष्ट योगदान पर मुख्यमंत्री हरीश रावत, लीलाधर जगूड़ी और विधायक चंद्रशेखर ने सम्मानित किया। इस मौके पर, कृषि उत्पादन एवं विपणन समिति अध्यक्ष रवीन्द्र पाल सिंह आनंद, रेशम बोर्ड के निदेशक सुधीर मोहन शर्मा, नगर निगम कर्मचारी संघ अध्यक्ष मदन कुमार वाल्मीकि, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार जायसवाल, मुख्यमंत्री के मीडिया अधिकारी राजीव जैन, सलाहकार जयवीर सिंह रावत समेत विभिन्न गणमान्य उपस्थित रहे। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स