होम / मीडिया फोरम / इस अखबार के कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी...
इस अखबार के कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से प्रकाशित दैनिक ‘राज एक्सप्रेस’ के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। कर्मचारी लंबे समय से जिस वेतन वृद्धि की उम्मीद लगाकर बैठे थे, वो आखिरकर पूरी हो गई। हाल ही में प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों की तनख्वाह में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। गौरतलब है कि राज एक्सप्रेस में पिछले दो-
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से प्रकाशित दैनिक ‘राज एक्सप्रेस’ के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। कर्मचारी लंबे समय से जिस वेतन वृद्धि की उम्मीद लगाकर बैठे थे, वो आखिरकर पूरी हो गई। हाल ही में प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों की तनख्वाह में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। गौरतलब है कि राज एक्सप्रेस में पिछले दो-तीन सालों से वेतनवृद्धि नहीं हुई थी, जिसके चलते कर्मचारी काफी परेशान थे। केवल संदपादकीय विभाग ही नहीं एचआर कर्मी भी प्रबंधन की बेरुखी का सामना कर रहे थे। राज एक्सप्रेस में वैसे भी हर साल वेतनवृद्धि की प्रथा नहीं है। जब सीएमडी अरुण सहलोत को ऐसा लगता है कि वेतन बढ़ाया जाना चाहिए, तब आदेश जारी कर दिया जाता है। राज समूह द्वारा न्यूज चैनल की दुनिया में कदम रखने की कवायद के चलते भी अखबार पर प्रबंधन द्वारा कम ध्यान दिया जा रहा था। हालात बदलते न देख कई पत्रकारों ने दूसरे ठिकाने तलाश लिए थे। हालांकि अब वेतनवृद्धि ने कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी बिखेर दी है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स