होम / मीडिया फोरम / बिजनेस न्यूज पोर्टल मनीकंट्रोल से जुड़े संजीत ओबेराय
बिजनेस न्यूज पोर्टल मनीकंट्रोल से जुड़े संजीत ओबेराय
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। बिजनेस न्यूज पोर्टल मनीकंट्रोल डॉट कॉम (moneycontrol.com) से संजीत ओबेराय के जुड़ने की खबर है। उन्हें यहां डेटा एडिटर की जिम्मेदारी दी गई है। संजीत इससे पहले ‘द क्विंट’ के साथ थे। यहां भी उन पर डेटा एडिटर की ही जिम्मेदारी थी। यहां उन्होंने नवंबर, 2014 से नवंबर, 2015 तक अपनी जिम्मेदारी संभाली। ‘द क्विं
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। बिजनेस न्यूज पोर्टल मनीकंट्रोल डॉट कॉम (moneycontrol.com) से संजीत ओबेराय के जुड़ने की खबर है। उन्हें यहां डेटा एडिटर की जिम्मेदारी दी गई है। संजीत इससे पहले ‘द क्विंट’ के साथ थे। यहां भी उन पर डेटा एडिटर की ही जिम्मेदारी थी। यहां उन्होंने नवंबर, 2014 से नवंबर, 2015 तक अपनी जिम्मेदारी संभाली। ‘द क्विंट’ से पहले संजीत इंडिया स्पीड में डिप्टी एडिटर थे। उन्होंने नेटवर्क18 के डिजिटल विंग फर्स्ट पोस्ट के साथ भी काम किया है। इसके अलावा संजीत ने सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी और PaGaLGuY में भी अपना योगदान दिया है।
टैग्स