होम / मीडिया फोरम / वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र वानखेड़े अब नहीं रहे।
वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र वानखेड़े अब नहीं रहे।
समाचार4मीडिया ब्यूरो वरिष्ठ पत्रकार और नागपुर से प्रकाशित होने वाले दैनिक अखबार के सिटी एडिटर देवेंद्र वानखेड़े का विनोबा भावे अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया। देवेंद्र केवल 47 साल के ही थे, उनके साथ उनकी माता, पत्नी सुनीता और बेटी श्रावणी रहते थी। उनका अंतिम संस्कार 9 सितंबर को सरूल (जिला वार्धा, देवली तहसील) में किया गया। उनकी पत्नी सुनीती
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो वरिष्ठ पत्रकार और नागपुर से प्रकाशित होने वाले दैनिक अखबार के सिटी एडिटर देवेंद्र वानखेड़े का विनोबा भावे अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया। देवेंद्र केवल 47 साल के ही थे, उनके साथ उनकी माता, पत्नी सुनीता और बेटी श्रावणी रहते थी। उनका अंतिम संस्कार 9 सितंबर को सरूल (जिला वार्धा, देवली तहसील) में किया गया। उनकी पत्नी सुनीती कवयित्री हैं। पिछले 25 वर्षों में देवेंद्र ने अपने लेखन से पत्रकारिता में अपना एक मुकाम बनाया था। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी और एक हफ्ते से उनका इलाज भी चल रहा था। देवेंद्र ने मंगलवार को रात 9 बजे ही अपनी अंतिम सांस ली।
टैग्स