होम / मीडिया फोरम / सड़क दुर्घटना में एक वरिष्ठ पत्रकार समेत तीन की मौत
सड़क दुर्घटना में एक वरिष्ठ पत्रकार समेत तीन की मौत
समाचार4मीडिया ब्यूरो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक वरिष्ठ पत्रकार समेत तीन लोगों की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें मैकूलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार और व्यापारी नेता राकेश गुप्ता अपनी पत्नी अनीता गुप्ता (40), पुत्री ऐश्वर्या गुप्ता
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक वरिष्ठ पत्रकार समेत तीन लोगों की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें मैकूलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार और व्यापारी नेता राकेश गुप्ता अपनी पत्नी अनीता गुप्ता (40), पुत्री ऐश्वर्या गुप्ता (18) और अपने मित्र अजय पाल (26) के साथ कार से पीलीभीत शादी समारोह में शिरकत करने गए थे। देर रात करीब 10:30 बजे न्यूरिया थाना क्षेत्र के पोलीगंज गांव में रोड पर अज्ञात वाहन से कार की टक्कर हो गई। इससे राकेश, उनकी पत्नी अनीता और दोस्त अजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, बेटी ऐश्वर्या सिर और पैर में गहरी चोटें आई हैं, जिन्हें गंभीर हालत में मैकूलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन लोगों की मौत के शोक में पत्रकारोंस ने रामलीला मैदान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी, जबकि, प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के आह्वाहन पर व्यापारियों ने बाजार बंद कर शोक जताया। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स